सवाल तेरे मेरे दर्मियान


सवाल तेरे मेरे दर्मियान बाकी है…

नही अभी तो नही खत्म ज़िन्दगी होगी,

अभी तो मेरे कई इम्तिहान बाकी है !

सुबूत इसके सिवा दोस्ती का क्या दूँ मै,

अभी तो चोट के गहरे निशान बाकी है !

जो एक आसमाँ टूट भी गया है तो क्या,

अभी तो सर पे कई आसमान बाकी है!!!!




Tags : love