है तू मेरी जिन्दगी
है तू मेरी जिन्दगी मेरी ही अमानत है…
ये दिल तेरा और उसे बस तेरी ही चाहत है…
तू है तो दिल मेरा धडके तू है तो मेरी सांसो को राहत है…
तू ही तो अब वजूद मेरा तू ही तो अब मेरी आदत है…
रूठ जाये जहां मुझसे पर तू कभी ना रूठना जानम…
रूठना तेरा मेरे लिए जैसे अब एक कयामत है…
मै हूं तेरा तू भी अब बस मेरी ही रहना…
मेरी चीज मेरी ही रहे ऐसी मेरी रियावत है…
क्या जाने अन्जाम इस महोब्बत का क्या होगा…
पर इतना पता है जब तक है जिन्दगी तू इस दिल मे सलामत है…