Upload

Funny Jokes

Funny jokes in Hindi, Funny Whatsapp Hindi Jokes, funny jokes for kids, funny jokes dirty. Share and laugh with your friends.


एक औरत बाबाजी के


एक औरत बाबाजी के पास गयी….

औरत: बाबाजी मेरा पति घर आते ही मुझे बहुत मारता-पीटता है।

बाबाजी: ये लो ताबीज। जैसे ही पति घर आए,अपने दाँतों के नीचे इसे दबा लेना।

7 दिन बाद औरत बाबाजी के पास दोबारा आयी और बोली: बाबाजी ताबीज का बड़ा फायदा हुआ। अब मेरा पति मुझे मारता-पीटता नहीं।

बाबाजी: फायदा ताबीज से नहीं बल्कि जुबान बंद रखने से हुआ है।

😝😜😝😜😝😜

पत्नी के जन्मदिन पर


पत्नी के जन्मदिन पर पति ने पूछा- तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?

पत्नी की इच्छा नयी कार लेने की थी
उसने इशारों में कहा- मुझे ऐसी चीज लेकर दो जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।
.
.
शाम को ही पति ने उसे वजनकांटा लाकर दे दीया ।
पत्नी अभी भी बेहोश हे
😜😝😆😛😂

✅ बीवी स्पेशल ….


✅ बीवी स्पेशल …. Must Read
.
.
📍1. मांग भरने की सजा कुछ इस कदर पा रहा हूँ
कि मांग पूरी करते-करते, अब मांग-मांग के खा रहा हूँ…!!!
*****************************
📍2. पापा: बेटी, बड़ी हो के क्या करोगी?
बेटी: शादी…
पापा: गलत बात है… अभी से किसी का बुरा नहीं सोचते…!
*****************************
📍3. पति ने पान खरीद के पत्नी को खाने के लिए दिया.
पत्नी: अरे… आप ने तो अपने लिए लिया ही नहीं..!
पति: मैं तो ऐसे ही खामोश रह सकता हूँ…
*****************************
📍4. बीवी क्या होती है?
बीवी भगवान के प्रसाद जैसे होती है,
जिसमें चाहते हुए भी कोई नुक्स नहीं निकाल सकते;
श्रद्धा और मज़बूरी के साथ चुपचाप खाए जाओ…!
*****************************
📍5. पत्नी: मैंने सुना है की स्वर्ग में पुरुषों को अप्सराएँ मिलती है.. औरतों को क्या मिलता है?
पति: कुछ नहीं; उपरवाला सिर्फ दुखी लोगों की ही सुनता है..!
*****************************
📍6. पत्नी: मैंने सुना है कि स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहने नहीं देते…
पति: पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहते हैं.!
*****************************
📍7. मतदान करने के लिए उम्र 18 साल, और शादी के लिए 21 साल… ऐसा क्यूँ ?
क्यूं कि, सरकार जानती है, कि
बीवी संभालना, मुल्क सँभालने से ज्यादा मुश्किल है…!
*****************************
📍8. FRIEND is- Asian Paints = जो दुनिया बदल दे…
GIRLFRIEND is- Everest Masala = जो टेस्ट में बैस्ट…
.
WIFE is– Mosquito Coil = जो कोने-कोने से ढूंढ के मारे !
*****************************
📍9. ज़िन्दगी के शुरुआत “S” से होती है:
S से सूरज, सुबह, शाम, समय,….
उसके बाद: S से सगाई, शादी, फिर सास, ससुर, साला, साली,
और फिर सत्यानाश…! 😝😝😝😝
*****************************
📍10. पति: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो…
पत्नी (खुश हो कर, रसोईघर में से): तुमने कैसे जाना??
पति: तुम्हें देख कर रोटियां भी जलने लगी हैं… 😜😜😜😝😝😝😝
*****************************
📍11. किसी को उसके फटे हुए जूते, मैले कपडे, पुरानी घडी, उतरा हुआ मुंह,…. इत्यादि चीज़ों से उसे गरीब ना मानो….
हो सकता है, कि वो आदमी शादीशुदा हो… 😜😜😜😝😝😝😝
*****************************
📍12. बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:
“पापा, दीदी रो रही है लेकिन जीजु तो नहीं रो रहे !”
“बेटा, दीदी गेट तक रोएगी,जीजु कब्र तक रोएगा…” 😜😜😜😝😝😝😝
*****************************************************************************
📍13. एक आदमी ज्योतिषी से बोला. “मेरी शादी क्यों नही हो रही है??
ज्योतिष बोला, “कैसे होगी पगले? कुण्डली में सुख ही सुख जो लिखा है!!!!!!“ 😜😜😜😝😝😝😝
*****************************************************************************
📍14. मरीज : उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये|
डॉक्टर: शादी कर लो
मरीज : इससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नहीं,पर दो फायदे जरुर होंगे…
१. लम्बी जिंदगी की ख्वाईश खत्म हो जायेगी |
२. बची-कूची जिंदगी लम्बी लगने लगेगी…
*****************************************************************************
📍15. पत्नी: जानु, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
पति: बिलकुल नही |
पत्नी: क्यों ?
पति: मैं हनुमान चालीसा पढ़ कर सोता हूं |
*****************************************************************************
📍16. अविवाहित लडका: मुझे शादी नही करनी,मुझे सब औरतों से डर लगता है |
पिता: कर ले बेटा,फिर एक ही औरत से डर लगेगा और बाकी सब अच्छी लगेगी | 😜😜😜😝😝😝😝
*****************************************************************************
📍17. पति: तेरे बाप की जले पर नमक छींकने की आदत गई नहीं |
पत्नी: क्यों क्या हुआ?
पति: आज फिर से पूछ रहा था,“मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?” 😜😜😜😝😝😝😝
************************

*सुनो रे* 😜 आज रात


*सुनो रे* 😜

आज रात बड़ी शिद्दत से
टूटते तारे से किसी को माँगा था,

बाद में पता चला वो हवाईजहाज की लाइट थी।

साला टाइम ही ख़राब है😢😢😝😂

‪पत्नी : कैसी लग


‪पत्नी : कैसी लग रहीं हुँ मैं आज… 😊?.
:

पति: अच्छी लग रहीं हो… 👌!
:
पत्नी :एक शेर कहो ना मेरे लिए 😘..
:
पति:
ये जो लग रही हो तुम इतनी प्यारी 😍….
:
इस पर लग जाती हैं मेरी तनखा सारी…..

😑
😂😂😂😂😂😂😂😂

मायके से पत्नी फोन


मायके से पत्नी फोन पर:-

Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..

Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार, कलर और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं!
:mrgreen::mrgreen: