Upload

Love Quotes

Love Status, Love Quotes, Love Jokes.


कितनी जल्दी ये मुलाक़ात


कितनी जल्दी ये मुलाक़ात गुज़र जाती है प्यास भुजती नही बरसात गुज़र जाती है अपनी यादों से कह दो कि यहाँ न आया करे नींद आती नही और रात गुज़र जाती है

ढलती शाम का खुला


ढलती शाम का खुला एहसास है ,
मेरे दिल में तेरी जगह कुछ खास है ,
तू नहीं है यहाँ मालूम है मुझे …
पर दिल ये कहता है तू यहीं मेरे पास है

कभी कभी मोहब्बत में


कभी कभी मोहब्बत में वादे टूट जाते हैं;
इश्क़ के कच्चे धागे टूट जाते हैं;
झूठ बोलता होगा कभी चाँद भी;
इसलिए तो रुठकर तारे टूट जाते हैं।
❣❣❣❣❣

प्यार वो होता है जब


प्यार वो होता है
जब आप पतले होने के लिए दो रोटी कम खानी शुरू कर दें ,
और पत्नी ये देख के रोटियां बड़ी बनाना शुरू कर दे ।☝

प्यार से चाहे सारे


प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो ,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि ना देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो..

​ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा


​ख्वाबों कॆ अंदर ज़िंदा मत रहो,बल्की अपने अंदर ख्वाब को ज़िदा रखो,मोहब्बत उससॆ नही होती जो खूबसूरत हो,खूबसूरत वो होती है जिससॆ मोहब्बत हो..

दिल तोड़ने वाले को


दिल तोड़ने वाले को सजा क्यों नही मिलती,
हर किसी को मोहब्बत करने की दुआ क्यों नही मिलती,
लोग कहते है इश्क तो एक बीमारी है,
तो फिर मेडिकल स्टोर में इसकी दवा क्यों नही मिलती..

प्यार कर के जताना


प्यार कर के जताना ज़रूरी नहीं,
याद करके बताना जरुरी नहीं,
रोने वाले तो दिल से रोते है,
उसके लिए आँख में आंसू आना ज़रूरी नहीं

तेरे ख्यालों से धड़कन


तेरे ख्यालों से धड़कन को छुपा के देखा है,
दिल और नजर को बहूत रूला के देखा है,

तेरी कसम तु नही तो कुछ नहीं,
क्योंकी मैंने कुछ पल तुझे भूला के देखा है !!