Upload

Love Quotes

Love Status, Love Quotes, Love Jokes.


हर एक चेहरे पे


हर एक चेहरे पे गुमान उसका था;
बसा ना कोई दिल में ये खाली मकान उसका था;
तमाम दुःख मेरे दिल से मिट गए, लेकिन;
जो न मिट सका वो एक नाम उसका था

उसकी याद हमें बेचैन


उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.

एक सुंदर युुवती कॉलेज


एक सुंदर युुवती कॉलेज ना परीक्षा खंडमां आवी बेसे छे… बेठा पछी तेने याद आवे छे के पेन लाववानी भूली गइ छे..

एटला मां ज….

एक नानकडी बाळकी दोडती पेली युवती पासे आवे छे अने हाथ लांबो करी कहे छे – “मम्मी, आ ले तारी पेन..”

वर्ग ना बधा विद्यार्थी ओ आश्चर्यचकित थइ बोल्या…” मम्मी..?”

मोरल :- संतुर साबु नी कमाल नहोती, एटीकेटी नो सातमो प्रयत्न हतो…!😅😅😅😅

*सपनों की मंजिल पास

*सपनों की मंजिल पास नही होती,*
*ज़िन्दगी हर पल उदास नहीँ होती…!*💕
*खुद पर यकीं रखना….*👍
*”ऐ-मेरे दोस्त”….*😊
*कभी कभी वो भी मिल जाता है,*
*जिसकी कभी आस नहीँ होती….!!*💞

उम्र की राह में


उम्र की राह में रास्ते बदल जाते हैं;
वक़्त की आंधी में इंसान बदल जाते हैं;
सोचते हैं तुम्हें इतना याद न करे लेकिन;
आँख बंद करते ही ख़यालात बदल जाते हैं।

🔛 सामने


🔛 सामने मंज़िल थी और पीछे उसका वजूद क्या करते हम भी यारों
रुकते तो सफर रह जाता चलते तो हमसफ़र रह जाता 🔚