Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


“फलदार पेड़ और गुणवान


“फलदार पेड़ और गुणवान
व्यक्ति ही झुकते है,
सुखा पेड़ और मुर्ख
व्यक्ति कभी नहीं झुकते ।
कदर किरदार की होती है
… वरना…कद में तो साया भी
इंसान से बड़ा होता है..!!”
🌹🌹

*-मैं भारत का नागरिक


*-मैं भारत का नागरिक हूँ,*
*_मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिये।*

*-बिजली मैं बचाऊँगा नहीं,*
*_बिल मुझे माफ़ चाहिये ।*

*-पेड़ मैं लगाऊँगा नहीं,*
*_मौसम मुझको साफ़ चाहिये।*

*-शिकायत मैं करूँगा नहीं,*
*_कार्रवाई तुरंत चाहिये ।*

*-बिना लिए कुछ काम न करूँ,*
*_पर भ्रष्टाचार का अंत चाहिये ।*

*-घर-बाहर कूड़ा फेकूं,*
*_शहर मुझे साफ चाहिये ।*

*-काम करूँ न धेले भर का,*
*_वेतन लल्लनटाॅप चाहिये ।*

*-एक नेता कुछ बोल गया सो*
*_मुफ्त में पंद्रह लाख चाहिये।*

*-लाचारों वाले लाभ उठायें,*
*_फिर भी ऊँची साख चाहिये।*

*-लोन मिले बिल्कुल सस्ता,*
*_बचत पर ब्याज बढ़ा चाहिये।*

*-धर्म के नाम रेवडियां खाएँ,*
*_पर देश धर्मनिरपेक्ष चाहिये।*

*-जाती के नाम पर वोट दे,*
*_अपराध मुक्त राज्य चाहिए।*

*-टैक्स न मैं दूं धेलेभर का*,
*विकास मे पूरी रफ्तार चाहिए*

*-मैं भारत का नागरिक हूँ ,*
*_मुझे लड्डू दोनों हाथ चाहिए।*

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉‬: रोटियां 3 दिन


🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉‬: रोटियां 3 दिन पुरानी थी,और भूख 4 दिन,

वो गरीब बड़े आराम से खा गया..

क्योंकि.. “भूख” का पलड़ा भारी था..!

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉: रिश्ता और भरोसा दोनो ही दोस्त हे,

रिश्ता रखो या ना रखो,

किंतु….

भरोसा जरूर रखना…

क्युंकी जंहा भरोसा होता हे वंहा रिस्ते अपने आप बन जाते है…..

🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉

⌨⌨⌨⌨

🎀 मनुष्य के जीवन में विपत्ति ,कठिनाई ,परिस्थितियौं और कष्ट की घडियॉं आती रहती हैं ! जैसे रात और दिन के दो पहलू हैं ,वैसे ही संपदा और विपदा ,सुख और दुख भी जीवन रथ के दो पहिये हैं ! दौनौं के लिये ही मनुष्य को धैर्यपूर्वक तैयार रहना चाहिये ! 🎀

🎀 सुप्रभात 🎀

🎀 जय श्री कृष्णा🎀

🎀 आपका दिन शुभ हो 🎀
🙏🏻आज का शुभविचार🙏🏻


जिंदगी का रास्ता कभी बना- बनाया

नही मिलता है ,

स्वयं को बनाना पड़ता है ,

जिसने जैसा मार्ग बनाया

उसे

वैसी ही मंजिल मिलती है।
🙏

एक फकीर बहुत दिनों


एक फकीर बहुत दिनों तक बादशाह के साथ रहा
बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया। प्रेम
भी इतना कि बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में
सुलाता।

कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही
करते।

एक दिन दोनों शिकार खेलने गए और रास्ता भटक
गए। भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक
ही फल लगा था।

बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को
अपने हाथ से तोड़ा। बादशाह ने फल के छह टुकड़े
किए और अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा
फकीर को दिया।

फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला,
‘बहुत स्वादिष्ट! ऎसा फल कभी नहीं खाया। एक
टुकड़ा और दे दें। दूसरा टुकड़ा भी फकीर को मिल
गया।

फकीर ने एक टुकड़ा और बादशाह से मांग
लिया। इसी तरह फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा
लिए।

जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा, तो बादशाह ने
कहा, ‘यह सीमा से बाहर है। आखिर मैं भी तो भूखा
हूं।

मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं
करते।’ और सम्राट ने फल का टुकड़ा मुंह में रख
लिया।

मुंह में रखते ही राजा ने उसे थूक दिया, क्योंकि वह
कड़वा था।
राजा बोला,
‘तुम पागल तो नहीं, इतना कड़वा फल कैसे खा गए?


उस फकीर का उत्तर था,
‘जिन हाथों से बहुत मीठे फल खाने को मिले, एक
कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं?

सब टुकड़े इसलिए
लेता गया ताकि आपको पता न चले।

दोस्तों जँहा मित्रता हो वँहा संदेह न हो, आओ
कुछ ऐसे रिश्ते रचे…

कुछ हमसे सीखें , कुछ हमे
सिखाएं..

🌷 👏: समाज मे


🌷 👏: समाज मे बदलाव क्यों नही आता।
क्योंकि
गरीब में “हिम्मत” नहीँ
मध्यम वर्ग को “फुरसत” नहीँ
और
अमीर को “जरूरत” नहीँ…?
🙏🏻🌹🌹🙏🌹🌹🙏🏻
Good morning
🌷 👏: 🌿💕🌿💕🌿💕🌿💕🌿

हर इंसान को
नमक की तरह होना चाहिये,
जो भोजन में रहता है
मगर दिखाई नहीं देता,
और अगर ना हो तो
उसकी बहुत कमी महसूस होती है

🌻🌻 सुप्रभात 🌻🌻

पृथ्वी पर कोई भी


पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है”
“जिसको समस्या न हो”

“और”

“पृथ्वी पर कोई समस्या ऐसी नहीं है”
“जिसका कोई समाधान न हो…

मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो, रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही होते है।

*जो पिता के पैरों


*जो पिता के पैरों को छूता है वो कभी गरीब नहीं होता,*
*जो मां के पैरों को छूता है वो कभी बदनसीब नही होता,*
*जो भाई के पैरो को छूता है वो कभी गमगीन नही होता,*
*जो बहन के पैरों को छूता है वो कभी चरित्रहीन नहीं होता,*
*जो गुरू के पैरों को छूता है उस जैसा* *कोई खुशनशीब नहीं होता।।*🙏🙏