Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


बहुत ही सुंदर पंक्तियां


बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ….

जब भी अपनी शख्शियत पर अहंकार हो,
एक फेरा शमशान का जरुर लगा लेना।

और….

जब भी अपने परमात्मा से प्यार हो,
किसी भूखे को अपने हाथों से खिला देना।

जब भी अपनी ताक़त पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।

और….

जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माँ बाप के पैर जरूर दबा देना।

जीभ जन्म से होती है और मृत्यु तक रहती है क्योकि वो कोमल होती है.

दाँत जन्म के बाद में आते है और मृत्यु से पहले चले जाते हैं…
क्योकि वो कठोर होते है।

छोटा बनके रहोगे तो मिलेगी हर
बड़ी रहमत…
बड़ा होने पर तो माँ भी गोद से उतार
देती है..
किस्मत और पत्नी
भले ही परेशान करती है लेकिन
जब साथ देती हैं तो
ज़िन्दगी बदल देती हैं.।।

“प्रेम चाहिये तो समर्पण खर्च करना होगा।

विश्वास चाहिये तो निष्ठा खर्च करनी होगी।

साथ चाहिये तो समय खर्च करना होगा।

किसने कहा रिश्ते मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती ।

एक साँस भी तब आती है,
जब एक साँस छोड़ी जाती है!!”?.: 🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
नंगे पाँव चलते “इन्सान” को लगता है
कि “चप्पल होते तो क अच्छा होता”
बाद मेँ……….
“साइकिल होती तो कितना अच्छा होता”
उसके बाद में………
“मोपेड होता तो थकान नही लगती”
बाद में………
“मोटर साइकिल होती तो बातो-बातो मेँ
रास्ता कट जाता”

फिर ऐसा लगा की………
“कार होती तो धूप नही लगती”
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
फिर लगा कि,
“हवाई जहाज होता तो इस ट्रैफिक का झंझट
नही होता”
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जब हवाई जहाज में बैठकर नीचे हरे-भरे घास के मैदान
देखता है तो सोचता है,
कि “नंगे पाव घास में चलता तो दिल
को कितनी “तसल्ली” मिलती”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
” जरुरत के मुताबिक “जिंदगी” जिओ – “ख्वाहिश”….. के
मुताबिक नहीं………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
क्योंकि ‘जरुरत’
तो ‘फकीरों’ की भी ‘पूरी’ हो जाती है, और
‘ख्वाहिशें’….. ‘बादशाहों ‘ की भी “अधूरी” रह जाती है”…..
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
“जीत” किसके लिए, ‘हार’ किसके लिए
‘ज़िंदगी भर’ ये ‘तकरार’ किसके लिए…
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
जो भी ‘आया’ है वो ‘जायेगा’ एक दिन
फिर ये इतना “अहंकार” किसके लिए…
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀
ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
“वक़्त” ही कितना लगता है
“वक़्त” बदलने में………
🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱
मिली थी ‘जिन्दगी’ , किसी के
‘काम’ आने के लिए…..
पर ‘वक्त’ बीत रहा है , “कागज” के “टुकड़े” “कमाने” के लिए………
🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱🍀🌱 ,

एक व्यक्ती ने एक


एक व्यक्ती ने एक फकीर से पुछा ,
उत्सव मनाने का बेहतरीन
दिन कौन सा है ???
फकीर ने प्यार से कहा – मौत से
एक दिन पहले !
व्यक्ति : मौत का तो कोई वक़्त
नहीं !
फकीर ने मुस्कुराते हुए कहा …
*” तो ज़िंदगी का हर दिन आख़री समझो “*
_ और _
*” जीने का आनन्द लो ! “*

*Keep Smiling* 😊

​☝️याद रखना…. माँ बाप उमर


​☝️याद रखना….

माँ बाप उमर से नहीं..

” फिकर से बूड़े होते है..

कड़वा है मगर सच है ” …🙏

👌जब बच्चा रोता है , तो पूरी बिल्डिंग को पता चलता है ,
मगर साहब ,
जब माँ बाप रोते है तो बाजु वाले को भी पता नही चलता है,
ये जिंदगी की सच्चाई है…

​*🎿”उड़ा भी दो सारी


​*🎿”उड़ा भी दो सारी रंजिशें इन हवाओं में*

*यारो”*
*”छोटी सी जिंदगी है नफ़रत कब*

*तक करोगे”*
*”घमंड न करना जिन्दगी मे तकदीर बदलती*

*रहती है”*
*”शीशा वही रहता है बस तस्वीर*

*बदलती रहती है”*
सुप्रभात💐💐💐🌾🌾🌾

किसी ने मुझसे पुछा


किसी ने मुझसे पुछा की :
“तुम इतने खुश
कैसे रह लेते हो…??”

तो मेने कहा :-
“मैनें ज़िन्दगी की गाड़ी से
वो साइड ग्लास ही हटा दिया,

जिसमे
पीछे छूटे रास्ते
नज़र आते हैं…😎😇
.
.🔫🔫🔫

🌺🌺 आज का विचार


🌺🌺 आज का विचार 🌺🌺

इंसान भी कितना अनोखा जीव है.

पहले भगवान के आगे हाथ जोड़ कर
धन – संपत्ति मांगता है !

फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर,
नीचे अपना नाम लिखाता है ।।

🙏 सु-प्रभात 🙏