Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


*इंसान का अपना क्या


*इंसान का अपना क्या है..?*

👶🏻 – *जन्म* : दूसरों ने दिया…
🎫 – *नाम* : दूसरों ने रखा…
📚 – *शिक्षा* : दूसरों ने दी…
🏛 – *रोजगार* : दूसरों ने दिया…
👑 – *इज्जत* : दूसरों ने दी…
💰 – *मरने के बाद दौलत* : दूसरे बांट लेंगे…
⚰ – *अंतिम संस्कार* : दूसरे लोग करेंगे…

तो बेकार में *_घमंड_* किस बात पर करते है _*लोग*_…

​🌺 Good Morning ji


​🌺 Good Morning ji 👌
“रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं…
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं….!!
🙏🌹🌹🌹🙏

‪✍4. *हार ना मानना* बीच


‪✍4. *हार ना मानना*

बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|

ये कहानी आपके जीने


ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी ?
एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया।
वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।।
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया।
सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया..
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया ।
ध्यान रखे आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे…
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।
सकारात्मक रहे।
सकारात्मक जिए…….

इस संसार में….
सबसे बड़ी सम्पत्ति “बुद्धि ”
सबसे अच्छा हथियार “धैर्य”
सबसे अच्छी सुरक्षा “विश्वास”
सबसे बढ़िया दवा “हँसी”
और आश्चर्य की बात कि
“ये सब निशुल्क हैं ”

सदा मुस्कुराते रहें।

*परखता तो वक्त है*, *कभी


*परखता तो वक्त है*,
*कभी हालात के रूप मे* ,
*कभी मजबूरीयों के रूप मे* !!!

*भाग्य तो बस आपकी*
*काबिलियत देखता है !*

*जीवन में कभी किसी से,*
*अपनी तुलना मत करों,*
*आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ है!*

” ज़िन्दगी ” बदलने


” ज़िन्दगी ” बदलने के लिए लड़ना पड़ता है
और
आसान करने के लिए समझना पड़ता है

वक़्त आपका है
चाहे तो सोना बना लो
और
चाहे तो सोने में गुज़ार दो

कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो ।
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है.

छोटा-सा वाक्य है लेकिन अर्थ


छोटा-सा वाक्य है
लेकिन अर्थ बहुत बड़ा है

अमीर के जीवन में जो महत्व
“सोने”” की “”चैन”” का होता है,

गरीब के जीवन में वही महत्व
“चैन”” से “”सोने”” का होता है ।
*शुभरात्री*

​विधाता ने जब


​विधाता ने जब किसी

बेटी को बनाया होगा,

मानव निर्माण के लिए इस धरती पर छोडने आया होगा……

उस दिन विधाता भी सारी रात नहीं सोया होगा……

और बेटी की जुदाई में फूट फूट कर रोया होगा……
😥😫😩:twisted:😣😭
कइ जन्मो की जुदाई के बाद बेटी का जन्म होता है ……

इसलिए तो कन्यादान करना सबसे बड़ा पुण्य होता है…….
👫👫👫👫👫
बेटी पिता व पति दोनों के घर का सम्मान रखती है,

चाहे दिल पर पत्थर पड़े हों, चेहरे पे मुस्कान रखती है………
👧👧👧👧👧
बेटी की आत्मा से उस दिन भी दुआओं के फूल बरसते है……..

जिस दिन राखी के कच्चे धागे भाई की कलाई को तरसते है…….
☹☹☹☹☹☹
माँ बाप के दखल से बेटी के कई ख्वाब पूरे नहीं होते…….

फिर भी बेटी की नजर मे माँ बाप कभी बुरे नहीं होते……
👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧👨‍👩‍👧
दिल में खुशी, मगर चेहरे पर गम की परछाई होती है……

कठोर दिल बाप भी रो देता है, जब बेटी की विदाई होती है…..
:|🙁😩:'(😭😭
बेटी माँ बाप की खुशी की हमेशा दुआ माँगती है……

वह सुख में हो या दुख में चौखट पर उनका रास्ता निहारती है……