Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


💕मन ऐसा रखो कि किसी


💕मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।💕
💕दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो

👌कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता.. हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है..

​किसी से नाराज हो


​किसी से नाराज हो जाओ तो बस इतने

फासले पर ही होना जो –

एक कदम…

एक स्पर्श….

एक मुस्कुराहट…

एक आंसू…..

एक शब्द

या

प्रेम से भरी एक नजर से सब कुछ

भूल कर वापस और सम्बन्ध सोहाद्र-पूर्ण हो जाए।

जीवन का क्या भरोसा,

ना जाने कौनसी साँस आख़री हो।

हम क्या साथ लाए थे और साथ क्या ले जाएंगे!

इसीलिए सारी कड़वाहटों को यहीं मिटाना है और

अच्छी यादों के साथ निकल जाना है।!!

​🙏🏻💐🌷 Jay Shree Krishna🌷💐🙏🏻


​🙏🏻💐🌷 Jay Shree Krishna🌷💐🙏🏻

अंधे को मंदिर आया देख

लोग हँसकर बोले –

“मंदिर में दर्शन के लिए आए तो हो,

पर क्या भगवान को देख पाओगे?”
अंधे ने कहा -“क्या फर्क पड़ता है,

मेरा भगवान तो

मुझे देख लेगा.”
द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए।

💐💐 सुप्रभात 💐💐 ‘P2’

​*सुबह के स्नान को


​*सुबह के स्नान को धर्म शास्त्र में चार उपनाम दिए है ।*

1 मुनि स्नान ।

जो सुबह 4 से 5 के बिच किया जाता है ।🙏🏻
2 देव स्नान ।

जो सुबह 5 से 6 के बिच किया जाता है ।
🙏🏻3 मानव स्नान ।

जो सुबह 6 से 8 क बिच किया जाता है ।
🙏🏻 4 राक्षसी स्नान ।

जो सुबह 8 के बाद किया जाता है ।
🙏🏻🌹मुनि स्नान सर्वोत्तम है ।

🙏🏻🌹देव स्नान उत्तम है ।

🙏🏻🌹मानव स्नान समान्य है ।

🙏🏻🌹राक्षसी स्नान धर्म में निषेध है ।

🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🏻किसी भी मानवी को 8 बजे के बाद स्नान नही करना चाहिए।🌹

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🏻मुनि स्नान …….

👉🏻घर में सुख ,शांति ,समृद्धि, विध्या , बल , आरोग्य , चेतना , प्रदान करता है ।

🙏🏻 देव स्नान ……
👉🏻 आप के जीवन में यश , किर्ती , धन वैभव,सुख ,शान्ति, संतोष , प्रदान करता है ।

🙏🏻 मानव स्नान…..
👉🏻काम में सफलता ,भाग्य ,अच्छे कर्मो की सूझ ,परिवार में एकता , मंगल मय , प्रदान करता है ।

🙏🏻 राक्षसी स्नान…..
👉🏻 दरिद्रता , हानि , कलेश ,धन हानि , परेशानी, प्रदान करता है ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

किसी भी मनुष्य को 8 के बाद स्नान नही करना चाहिए।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

पुराने जमाने में इसी लिए सभी सूरज निकलने से पहले स्नान करते थे ।

खास कर जो घर की स्त्री होती थी ।
🙏🏻चाहे वो स्त्री 👉🏻माँ के रूप में हो,पत्नी के रूप में हो,बेहन के रूप में हो ।
🙏🏻घर के बडे बुजुर्ग यही समझाते सूरज के निकलने से पहले ही स्नान हो जाना चाहिए ।
🙏🏻ऐसा करने से धन , वैभव लक्ष्मी , आप के घर में सदैव वास करती है ।
🙏🏻उस समय…… एक मात्र व्यक्ति की कमाई से पूरा हरा भरा पारिवार पल जाता था , और आज मात्र पारिवार में चार सदस्य भी कमाते है तो भी पूरा नही होता ।

🙏🏻 उस की वजह हम खुद ही है । पुराने नियमो को तोड़ कर अपनी सुख सुविधा के लिए नए नियम बनाए है ।

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
🙏🏻प्रकृति ……का नियम है, जो भी उस के नियमो का पालन नही करता ,उस का दुष्टपरिणाम सब को मिलता है ।

🙏🏻अपने जीवन में कुछ नियमो को अपनाये । ओर उन का पालन भी करे ।
🙏🏻👉🏻आप का भला हो ,आपके अपनों का भला हो ।
🙏🏻 मनुष्य अवतार बार बार नही मिलता ।

🙏🏻 अपने जीवन को सुखमय बनाये ।

🙏🏻 जीवन जीने के कुछ जरूरी नियम बनाये ।

🌹🌿🌹🌿🌹🌿🌹

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻

🙏🏻

आप का खुद का ह्रदय ।

जो हर पल आप का भला करें ।

🙏🏻🚩 “कल तक मैं


🙏🏻🚩 “कल तक मैं समझता था कि ताजमहल प्रेम की निशानी हैं —-
पर मैं ग़लत था
—प्रेम की निशानी तो रामसेतु हैं जो मेरे भगवान राम ने सीता
को मिलने के लिये बनवाया था..🚩🙏🏻…
जय राम जी की