Upload

Kisi k pass yo


Kisi k pass yo yo honey singh ka number hai kya!!
Wo kehta rehta tha,
Pass kara du, phone ghuma du..
.
.
.
Exams sar pe hai No. jaruri hain yaar.

“कोई वादा नहीं फिर


“कोई वादा नहीं फिर भी प्यार है,
जुदाई के बावजूद भी तुझपे अधिकार है.
तेरे चेहरे की उदासी दे रही है गवाही,
मुझसे मिलने को तू भी बेक़रार है.”

कितने परवाने जले राज


कितने परवाने जले राज ये पाने के लिए,
शमा जलने के लिए है या जलाने के लिए,
रोने वाले तुझे रोने का सलीका भी नहीं,
अश्क पीने के लिए है या बहाने के लिए,
आज कह दुँगा शब-ऐ-गम से..
रोज आ जाता है कम्बखत सताने के लिए,
मुझ को मालुम था आप आऐंगे मेरे घर लेकिन,
खुद चला आया हुँ मैं याद दिलाने के लिए..

कसूर ना उनका है


कसूर ना उनका है ना मेरा,
हम दोनो रिश्तों की रसमें निभाते रहे,
वो दोस्ती का ऐहसास जताते रहे,
हम महोब्बत को दिल में छुपाते रहे..