Upload

कमजोर दिल वाले ईसे


कमजोर दिल वाले ईसे ना पढें…. खतरनाक शायरी

खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
खिडकी से देखा तो रस्ते पे कोई नही था
वाह वाह
फिर रस्ते पे जाके देखा तो खिडकी मै कोई नही था

एक पल भी सोती


एक पल भी सोती नहीं आँखे, चले आईये
आँसुओं के संग गुजरती राते, चले आईये
इन्तजार के मोती रोज लुटाती है आँखे
बड़ा सताती है तुम्हारी बाते, चले आईये

कितने परवाने जले, राज


कितने परवाने जले, राज ये पाने के लिए,
शम्मा जलने के लिए है या जलाने के लिए,
रोने वाले तुझे रोने का सलीका भी नही,
अश्क पीने के लिए है या बहाने के लिए,
आज कह दुँगा शब-ऐ-गम से…
रोज आ जाता है कमबखत सताने के लिए,
मुझको मालुम था आप आऐंगे मेरे घर लेकिन..
खुद चला आया हुँ मैं याद दिलाने के लिए..

कि महोब्बत एक एहसासों


कि महोब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसु हैं,
जो तु समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी हैं



Patthar Ki pooja kar


Patthar Ki pooja kar baithe hum Anjan the
Tumhari har Adat aur bewafai se nadan the
Tumhi ne bana diya hai hame bejan moorti
Warna hum bhi pehle kisi mehfil ki Jaan the