Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


ये जो दूरी थी


ये जो दूरी थी अपने बीच,
ना दुनिया बना पायी,
ना मैं ही बना पाया.
ये तो बस उन लफ्जों की थी करनी,
जो ना तुम कह पायी, ना मैं ही कह पाया….

छोटे से दिल में


छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

Zamane se nhi hum


Zamane se nhi hum tanhai se darte hain,
Pyar se nahin hum ruswai se darte hain,
Milne ki arzoo bahut hoti hai dil mein,
Hum milne k baad ki judayi se darte hai.

दूर रह कर भी


दूर रह कर भी हमसे वास्ता रखना,
मुलाकात ना सही, पर बातों का सिलसिला रखना,
छु लो आसमाँ को तुम ये मेरी तमन्ना है,
पर हम तक वापस आने का रास्ता रखना। …

नज़रों को नज़रों की


नज़रों को नज़रों की कमी नहीं होती,

फुलो को बहारों की कमी नही होती,

फिर क्यों हमें याद करोगे आप,

आप तो आसमान हो और …

आसमान को सितारों की कमी नहीं होती..