Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


हमनें अपनी साँसों पर


हमनें अपनी साँसों पर उनका नाम लिख लिया,
नहीं जानते थे कि हमनें कुछ गलत किया,
वो प्यार का वादा करके हमसे मुकर गए,
ख़ैर उनकी बेवाफाई से हमनें कुछ तो सबक लिया!

Suna hai waqt ke


Suna hai waqt ke saath haalat badal jate hain,
Insan badal jate hain, jazbat badal jate hain,
Par tum na badloge, yeh aitbar karta hoon,
Main tumse pyaar karta hoon

कब उसको इंतजार मेरा


कब उसको इंतजार मेरा था,
ये तो बस ऐतबार मेरा था,
कुछ मेरी खुश-फैमी थी,
की उस पर इख्तियार मेरा था,
कभी उसकी हालत वैसे थी,
जैसे दिल बेकरार मेरा था,
गमों मे कैद कर गई मुझको,
वही जो गमगुशार मेरा था,
मैं कैसे भूल जाऊँ ऐसा शख्श,
जो कभी एक बार मेरा था..

मेरी हर एक अदा


मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना,

तुम ने महसुस ना की ये और बात है,

मैने हर दम तेरे ही ख्वाब देखें,

मुझे ताबीर ना मिली ये और बात है,

मैने जब भी तुझ से बात करनी चाही,

मुझे अलफाज़ ना मिले ये और बात है,

कुदरत ने लिखा था मुझको तेरी तमन्ना में

मेरी किस्मत में तु ना थी ये और बात है..



Hum unke husn me


Hum unke husn me is kader kho jaate hai

Unko bataane me jamaane lag jaate hai

Ek vo hai jo palke uthaate hai

Aur ek hi najar me sab kuchh keh jaate hai…