Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


Pyaar ki aanch se


Pyaar ki aanch se to patthar bhi pighal jata hai, Sache dil se sath de to naseeb bhi badal jata hai, Pyaar ki rahon par mil jaye sacha hamsafar, To kitna bhi gira hua insaan bhi sambhal jata hai

पलकों मे कैद कुछ


पलकों मे कैद कुछ सपनें है,
कुछ अपने है और कुछ बेगाने है,
नजाने क्या कशिश है इन ख़्यालों मे ..
कुछ लोग दूर् होकर भी कितने अपने है।

मेरी वफ़ा की कदर


मेरी वफ़ा की कदर ना की,
अपनी पसंद पे तो ऐतबार किया होता,
सुना है वो उसकी भी ना हुई,
मुझे छोड दिया था उसे तो अपना लिया होता|

भर दे झोली मेरी,


भर दे झोली मेरी, या मोहम्मद …
तेरे दर से ना जाऊंगा खाली …
भर दे, झोली …
और मोहम्मद ने सुन लिया 😂😂😂😂

कदर करलो उनकी जो


कदर करलो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते हैं…
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है..!

तलाश मेरी थी और


तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धडक रहा था वो,
प्यार का ताल्लुक अजीब होता है,
प्यास मेरी थी और सिसक रहा था वो..

मेरे दिल की बातों


मेरे दिल की बातों मे वो कुछ ऐसे खो गई…

जब पुछा मैने कि आती है याद मेरी..?

तो खामोश होकर मेरी बाहों मे सो गई..