आसान ये भी नहीँ,
कि तुम किसी के लिये जियो,
और
वो किसी और के लिये…!!!
हम नहीं जीत सके उनसे..
वो ऐसी शरत लगाने लगे..
प्यारी सी आँखो को…
…. मेरी आँखो से लडाने लगे..
हम शायद जीत भी जाते..
पर पलके हमने तब झपकाईं..
जब उनकी पलकों से आँसु आने लगे
Sub Kuch Hasil Nahi Hota
Zindagi Mein Yahan,
Kisi Ka ‘Kaash’
To Kisi Ka ‘Agar’
Rah Hi Jaata Hai…!!
आओ तुमको बाँहों मे छिपा लू
सितारों के दीपक बुझा दू
झुका चाँद का सर आँचल सरकने लगा
तेरी जुल्फ छूने से बादल महकने लगा
हमें उनसे महोब्बत है इस कदर,
पपीहे को पानी की जरूरत होती है जिस कदर,
लेकिन जब वो आते है तो भूल जाते है लेना..
हमारी ही खबर
Aghosh mein lelo mujhe tanha hoon main
Basa lo dil ki dhadkan me tanha hun main
Jo tum nahi zindagi mein toh fir kuch nahi
Sama jao mujhi mein ke tanha hoon main