Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

जरा परदे मेँ रहकर


जरा परदे मेँ रहकर बाहोँ मेँ समाओ किसी गैर की,
कहीँ कोई देख ना ले तुम्हेँ,
मेरी खुशियोँ का कत्ल करते हुये…!!

अगर जो दिल की


अगर जो दिल की सुनो तो हार जाओगे..
हम जैसा प्यार फिर कहाँ से पाओगे..
जान देने की बात को हर कोई करता है..
जिन्दगी बनाने वाला कहाँ से लाओगे..
जो इक नज़र देखोगे हमें..
हर तरफ हमको ही पाओगे..
यकीं अपनी चाहत का इतना है मुझे..
मेरी आँखो में झाँकोगे और लौट आओगे..
मेरी यादों के समंदर में जो डूब गऐ तुम..
कहीं जाना भी चाहोगे तो जा नहीं पाओगे..

Woh Jo Hamare Liye


Woh Jo Hamare Liye Khas Hote Hain,
Jinke Liye Dil Mein Ehsaas Hote Hain,
Chahe Waqt Kitna Bhi Door Kar De Unhe,
Door Reh Ke Bhi Woh Dil Ke Paas Hote Hain..

Dil Ki Yaadon Mein


Dil Ki Yaadon Mein Sawaru Tujhe,
Tu Dikhe To Aankhon Mein Utaaru Tujhe,
Tere Naam Ko Labo Par Aise Sajau,
So Jau To Khwabo Mein Pukaru Tujhe

लबों पे आज उनका


लबों पे आज उनका नाम आ गया,
प्यासे के पास जैसे जाम आ गया..
डोले कदम तो गिरे उनकी बाँहों मे जा कर,
आज हमारा पीना ही हमारे काम आ गया..

मेरी यादो मे तुम


मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो…!!!