Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

ये दोस्ती चिराग है


ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना

Kya karta tujhse bat


Kya karta tujhse bat karke?
Muskurane se pehle hi rula gayi,
Kya kehke rokta tujhe,
Tu to jate jate mere gair hone ka ehsaas dila gayi..

रख हौसला वो मन्ज़र


रख हौसला वो मन्ज़र भी आएगा,
प्यासे के पास चल के समंदर भी आयेगा,

थक कर ना बैठ ऐ मंज़िल के मुसाफिर,
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आयेगा !! 🙂

खुद को जमीन तुझे


खुद को जमीन तुझे आसमान कहते है,
तेरी खुशी को अपना अरमान कहते है,
कहने वाले तुम्हे मेरा दोस्त कहते है,
पर हम तो तुम्हे अपनी दिल-ओ -जान कहते है ..
किसी को आँखों की पलकों पर न बैठने दो,
वह तो सिर्फ सपने बसा करते हैं,
बिठाना है तो बिठाओ दिल में उसको,
क्यूंकि यहाँ सिर्फ और सिर्फ अपने रहा करते है