सोने के जेवर ओर हमारे तेवर
लोगो को अक्सर बहोत मेंहगे पडते हे…
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा.
बर्बाद हो गऐ थे हम दुनियाँ ने यूँ हमको सताया था,
हर एक मोड पे हम गिरते थे किसी ने भी ना हमको उठाया था,
तब तूने ही सनम एक उमीद का दिया जलाया था,
अपने हर एक गम को छुपाकर मुझे जीना सिखाया था,
Band karo apna Faltu ka Drama, Band karo apna Faltu ka Drama, Daya, Isne kya kiya H, zara ise yaad to dilana..!!
Kuch To aapne Bare Me batao
Ek Bar to sapne me aake satao
Aapki Marzi Jo chaho Rishta Bana Lenge Hum,
Kabhi Haq Se apna Pyar To Jatao…
“प्यार से प्यारा है पैगाम मेरा….
इस पैगाम को वो दिल में बसाएगी………
पढ़ेगी जब वो मेरी आरज़ू, को अपनी आँखों से….
है यक़ीन मोहब्बत में ख़ुशी से आँखे छल्कायेगी….”
तेरी रूह में मिल जाऊ ऐसे जैसे नमक हो समंदर में….
बस तेरा ही प्यार समय रहे हमेशा मेरे अंदर में….
मै तुझसे कभी कुछ मांगने की खता न करू….
तेरे लब हस्ते रहे चाहे मैं दुनिया का मज़ाक ही बनू…..
तू मुझे छोड़ भी जाये तो गम नहीं मुझको….
जिस्म से नही मैं तेरी रूह से प्यार करू….
मुझे न कभी तेरे आँख में कोई आंसू नज़र आये….
इसके लिए मैं सारे ज़माने से अकेला ही लड़ूँ….
न जाने कौन सा जादू तेरे किरदार में है….
मैं जब भी जनम लू तो बस तेरा ही बनू ….
तू शायद मुझे न समझ पाये के कितनी मोहब्बत है मुझमे….
आजा बैठा दे कचहरी में कागजो पे भी अपनी जान तेरे नाम करू….