Funny Parkour Fail Video Climb Fail
More Exiting Then Car Racing Watch Now
Learn Physics In Fun Way
How To Break Tractor In Seconds
It Happens Only In India Funny Moment
Happy Uttarayan 2020 Status Video Download
Me and my sister
School time amazing Image
Funny Exam Joke
Epic Joke
Pimples On partytime
Final Test of Police Dogs
‼‼‼जरुर पढ़े‼‼‼🙏 एक जाने-माने व्यक्ति
‼‼‼जरुर पढ़े‼‼‼🙏
एक जाने-माने व्यक्ति ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की.
हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,
” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?”
हाथ उठना शुरू हो गए.
फिर उसने कहा ,
” मैं इस नोट को आपमें से
किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .”
और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया.
और फिर उसने पूछा,
”कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?”
अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.
“अच्छा”
उसने कहा,
” अगर मैं ये कर दूं ? “
और
उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया.
उसने नोट उठाई ,वह बिल्कुल
चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.
“ क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”.
और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए.
“ दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते
थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत
घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.
जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं.
हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है.
लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में
जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता.
आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.
कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले
कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये.
याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज
है, वो है आपका जीवन.🙏