Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

‼‼‼जरुर पढ़े‼‼‼🙏 एक जाने-माने व्यक्ति


‼‼‼जरुर पढ़े‼‼‼🙏

एक जाने-माने व्यक्ति ने हाथ में पांच सौ का नोट लहराते हुए अपनी सेमीनार शुरू की.

हाल में बैठे सैकड़ों लोगों से उसने पूछा ,
” ये पांच सौ का नोट कौन लेना चाहता है?”
हाथ उठना शुरू हो गए.

फिर उसने कहा ,
” मैं इस नोट को आपमें से
किसी एक को दूंगा पर उससे पहले मुझे ये कर लेने दीजिये .”
और उसने नोट को अपनी मुट्ठी में चिमोड़ना शुरू कर दिया.
और फिर उसने पूछा,
”कौन है जो अब भी यह नोट लेना चाहता है?”

अभी भी लोगों के हाथ उठने शुरू हो गए.

“अच्छा”
उसने कहा,
” अगर मैं ये कर दूं ? “
और
उसने नोट को नीचे गिराकर पैरों से कुचलना शुरू कर दिया.
उसने नोट उठाई ,वह बिल्कुल
चिमुड़ी और गन्दी हो गयी थी.

“ क्या अभी भी कोई है जो इसे लेना चाहता है?”.

और एक बार फिर हाथ उठने शुरू हो गए.

“ दोस्तों , आप लोगों ने आज एक बहुत महत्त्वपूर्ण पाठ सीखा है. मैंने इस नोट के साथ इतना कुछ किया पर फिर भी आप इसे लेना चाहते
थे क्योंकि ये सब होने के बावजूद नोट की कीमत
घटी नहीं,उसका मूल्य अभी भी 500 था.

जीवन में कई बार हम गिरते हैं, हारते हैं, हमारे लिए हुए निर्णय हमें मिटटी में मिला देते हैं.
हमें ऐसा लगने लगता है कि हमारी कोई कीमत नहीं है.
लेकिन आपके साथ चाहे जो हुआ हो या भविष्य में
जो हो जाए , आपका मूल्य कम नहीं होता.
आप स्पेशल हैं, इस बात को कभी मत भूलिए.

कभी भी बीते हुए कल की निराशा को आने वाले
कल के सपनो को बर्बाद मत करने दीजिये.

याद रखिये आपके पास जो सबसे कीमती चीज
है, वो है आपका जीवन.🙏

पत्नी: अगर मैं वक्त


पत्नी: अगर मैं वक्त होती तो लोग मेरी कितनी कदर करते।
पति: लोग तुम्हें देखकर डर जाते।
पत्नी: क्यों?
पति: लोग कहते कि `देखो, बुरा वक्त आ रहा है।’

😜😜😜😜😜😜😜😜😜

💐🌹💐🌹💐🌹💐 जग नेहमी म्हणतं – चांगले


💐🌹💐🌹💐🌹💐

जग नेहमी म्हणतं –
चांगले लोक शोधा आणि वाईट लोकाना सोडा..
..पण भगवांन श्रीकृष्ण म्हणतात लोकांमधलं चांगलं शोधा आणि वाईट दुर्लक्षित करा कारण कोणीही सर्वगुणसंपन्न जन्माला येत नाही….

🍁सुंदर दिवसाच्या सुंदर शुभेच्छा🍁

आप नहीं होते तो


आप नहीं होते तो हम खो गए होते…
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते…
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं …
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते …. “शुभ दिन “

‪ दोस्ती अच्छी हो


‪ दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है दोस्ती गहेरी हो तो सबको भाति है दोस्ती नादान हो तो टूट जाती हैपर दोस्ती अपने जैसी हो तो इतिहास बन जाती है !!

🌺🌻🌺 “दुआ” मिले बड़ो🌛 से..


🌺🌻🌺
“दुआ” मिले बड़ो🌛 से..
“साथ” मिले अपनों💒 से..
“खुशियाँ🎐” मिले जग से..
“रहमत” मिले रब♨ से..
“प्यार💘” मिले सब से..
यही दुआ है प्रभु🌺 से..
सब खुश💚 रहे आप से और,
आप खुश रहे🎲 सब से..

🍃🍃🌹सुप्रभात🌹🍃🍃