Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

अपनो को दूर होते


अपनो को दूर होते देखा ,
सपनो को चूर होते देखा !
अरे लोग कहते हैँ कि फूल कभी रोते नही ,
हमने फूलोँ को भी तन्हाइयोँ मे रोते देखा !

तुमसे दोस्ती करने का


तुमसे दोस्ती करने का हिसाब ना आया,
मेरे किसी भी सवाल का जवाब ना आया,
हम तो जागते रहे तुम्हारे ही ख्यालों में,
और तम्हें सो कर भी हमारा ख्वाब ना आया।

कुछ यादें दिल को


कुछ यादें दिल को लुभाती हैं,
कुछ बातें दिल को जगाती हैं,
आपकी यादों की क्या तारीफ करें,
ये तो आने में पल और….
…… जाने में बहुत वक्त लगाती हैं.



Maine Jo Socha Wo


Maine Jo Socha Wo Kabhi Paya Nahi, Chah Kar Bhi Main Usko Bhul Paya Nahi, Chahta To Tha Main Usko Apnana, Per Maine Usko Kabhi Ye Bataya Nahi..