Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

कहने वालों का कुछ


कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं…

ना लफ़्ज़ों का लहू


ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती हैं,
मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले…

कभी कभी मेरे दिल


कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता!
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता!
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का!
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता!⁠⁠⁠⁠