Barbaad karne ke aur bhi raaste the Faraz
Na jane unhe muhabbat ka hi khyal kyun aaya !!!
कैसे बयां करू अलफाज़ नहीं हैं,
दर्द का मेरे तुझे ऐहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है.?
मुझे दर्द ये ही की तु मेरे पास नही है..
जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….।।
Kabhi waqt mile to rakhna kadam mere dil ke aangan me…
hairan rah jaoge mere dil me apna mukam dekh kar
ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना
रख के आँखों पे हथेलिया अपनी,.
अपनी महक मुझे महसूस कराती,.
एक परी सी लड़की अक्सर,.
कुछ ऐसे मेरे पास आती,.
उसकी सोहबत में डूब गया मैं,.
चाँद सितारों में खो गया मैं,.
बात करे तो खुश कर जाए,.
उसके बगैर अब जिया न जाए..
फूलों सी वो नाज़ुक लड़की..
है राहत इस बचें दिल की,.
परियों की फितरत उसमे बसी है,.
वो सिर्फ लड़की नहीं, मेरी ज़िन्दगी है….