Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

कैसे बयां करू अलफाज़


कैसे बयां करू अलफाज़ नहीं हैं,
दर्द का मेरे तुझे ऐहसास नही है,
पुछते हो मुझसे क्या दर्द है.?
मुझे दर्द ये ही की तु मेरे पास नही है..

जब मुल्ला को मस्जिद


जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….।।

ये दोस्ती चिराग है


ये दोस्ती चिराग है जलाऐ रखना
ये दोस्ती खुशबु है महकाऐ रखना,
हम रहें हमेशां आपके दिल में,
हमेशां इतनी जगह बनाऐ रखना

रख के आँखों पे


रख के आँखों पे हथेलिया अपनी,.
अपनी महक मुझे महसूस कराती,.

एक परी सी लड़की अक्सर,.
कुछ ऐसे मेरे पास आती,.
उसकी सोहबत में डूब गया मैं,.
चाँद सितारों में खो गया मैं,.
बात करे तो खुश कर जाए,.
उसके बगैर अब जिया न जाए..

फूलों सी वो नाज़ुक लड़की..
है राहत इस बचें दिल की,.
परियों की फितरत उसमे बसी है,.
वो सिर्फ लड़की नहीं, मेरी ज़िन्दगी है….