Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

कतरा कतरा आग बन


कतरा कतरा आग बन के
जला रही है यादे तेरी•••

बरस के इश्क तू भी
दिल की लगी बुझा•••○

प्यार कभी पुराना नही


प्यार कभी पुराना नही होता,
जिन्दगी का हर पल सुहाना नही होता,
जुदा होना तो किसमत की बात है,
पर जुदाई का मतलब भुलाना नही होता ।

Hum phool nahi per


Hum phool nahi per mehekna jante hain,
Bin roye gam ko bhulana jante hain,
Log khush hote hain humse,
kynki bina mile hi hum rishtey nibhana jante hain…

कि महोब्बत एक एहसासों


कि महोब्बत एक एहसासों की पावन सी कहानी है,
कभी कबीरा दिवाना था, कभी मीरा दिवानी है,
यहाँ सब लोग कहते हैं मेरी आँखों में आँसु हैं,
जो तु समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी हैं

हसरत है सिर्फ तुम्हें


हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की,
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी,
तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की !!