Chennai ECG Road CCTV Footage
Shocking CCTV footage in INDIA चेन्नई शहर को महाबलीपुरम से जोड़ने वाली ECR रोड पर स्थित एक आभूषण की दुकान पर सर्राफा व्यापारी पर लूटपाट और हत्या के इरादे से किये गए हमले की वारदात सामने आई है। शनिवार 23 जुलाई 2016 को ECR रोड पर उथानडि स्थित "मनोज पॉन ब्रोकर" दुकान के कर्मचारीें सुरेश हाम्बड पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से हमला बोल दिया जिसमे व्यापारी बाल बाल बच गया। सुरेश अपने मामा श्री मोहनलाल काग(धूलकोट)की गिरवी की दुकान पर कार्यरत है।शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब सुरेश कुछ ग्राहकों को निपटाकर अकेला बैठा था तब पाँच अपराधियों का समूह गेहने गिरवी रखने के बहाने दुकान के अंदर आ गया।सुरेश ने उनका गेहना गिरवी रखने से यह कहकर मना कर दिया कि वह अनजान लोगों के साथ लेनदेन नही करता।बातचीत के दौरान सुरेश को इन लोगों की मंशा पर संदेह हुआ।वह तुरंत अपने स्थान को छोड़ कर दुकान के प्रवेश द्वार पर आ खड़ा हुआ।इस दौरान उनमें से दो लोगों ने उसे धक्का देकर फिर से दुकान में फेंकने की कोशिश की।सुरेश का शक सही साबित हुआ उसने खतरे को भांपते हुए अपनी जान बचाने के लिए दुकान से बाहर भागने का प्रयास किया।उन पांचों अपराधियों ने उसे बाहर जाने से रोका मगर सुरेश ने अद्धभुत सूझबूझ और फूर्ति का परिचय देते हुए अपने आप को उनके चंगुल से बचा लिया और दुकान से बाहर आकर अड़ोस पड़ोस के लोगों से चिल्लाकर मदद की गुहार की।यह देख अपराधियों के पाँव तले जमीन खिसक गई और पकड़े जाने के भय से पांचों एक वाहन में बैठकर वहाँ से भाग गए।पूरी वारदात दुकान में लगे cctv कैमरें में कैद हो गई।वह वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ एक धारदार हथियार लेकर आये थे।जब यह लोग वहाँ से फरार हो रहे थे तब कुछ स्थानीय लोगों ने उनके हाथ में तलवार जैसा हथियार देखा था।इस से यह बात साबित होती है कि इन अपराधियों का इरादा हत्या और लूटपाट का था। घटना की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु व्यापारी संघठन(गिरवी और ज्वैलरी विभाग)के प्रदेश अध्यक्ष श्री L.तेजाराम सीरवी ने घटना स्थल का दौरा किया और दुकान मालिक श्री मोहनलाल काग के साथ कानातुर थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।रविवार शाम को गिरवी और ज्वैलरी विभाग के सचिव श्री वीरेंद्र पंवार और अन्य स्थानीय गिरवी-ज्वैलरी व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने श्री तेजारामजी की अगुवाई में चेन्नई के पेरम्बुर स्थित तमिलनाडु व्यापारी संघठन कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष श्री T.वेल्लायन से मुलाकात की और उन्हें पूरी वारदात की जानकारी दी।
Download Video