Upload

Love Quotes

Love Status, Love Quotes, Love Jokes.


किसी को दिल का


किसी को दिल का दिवाना पसंद है;
किसी को दिल का नजराना पसंद है;
औरों की पसंद तो हमें पता नहीं;
हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है।

बिन ख्वाबों के भी क्या कोई सो पाया है;
बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है;
दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की;
क्या दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है!

दिल तोड़ने वालों को सजा क्यों नहीं मिलती;
हर किसी को प्यार में सफलता क्यों नहीं मिलती;
लोग कहते हैं इश्क तो बीमारी है;
तो फिर मेडिकल स्टोर में इसकी दवा क्यों नहीं मिलती।

मेरे प्यार का हिसाब जो लगाओगे;
तो मेरे प्यार को बे-हिसाब पाओगे;
पानी के बुलबुले सा है मेरा प्यार;
ज़रा सी ठेस लगी तो ढूंढते रह जाओगे!

प्यार और बारिश तो एक जैसी होती हैं।
दोनों हमको सच्चा आनंद देती हैं।
अंतर तो सिर्फ इतना है कि बारिश जिस्म को गीला कर देती है;
और
प्यार आँखों को गीला कर जाता है।

प्यार और मौत से डरता कौन है;
प्यार तो हो जाता है करता कौन है;
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान;
पर हमें ये पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है।

क्या कहूँ इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा;
ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा;
सब कहते हैं चाँद का टुकड़ा तुम्हें;
मुझे लगता है चाँद भी टुकड़ा है तुम्हारा।

कोशिश कीजिये हमें याद करने की;
लम्हें तो अपने आप ही, मिल जायेंगे;
तमन्ना कीजिये हमें मिलने की;
बहाने तो अपने आप ही, मिल जायेंगे!

Hum beech manzil mai


Hum beech manzil mai thay kharay
asqaam ke chadar oray hoay
ankhon mai ayaare kay thay dailay
har lab peh drogh ke the chashnee
zubaan afwahon say na ho aajiz
gardaan hamara hai tha mehdood
jab thaan le hum nay sachae ke
tab nafs nay baghawat kar daale
har fard nay kia alwida
aur chor gay waqt kay saharay per
tab waqt nay hum ko na jana
aur chor gaya dorahay per
mojon mai sukoon he sukoon, baki
aur shor hai ashkon ke lehroon mai
ab shikwa karain tu kis say karain

दोस्ती उन से करो


दोस्ती उन से करो जो निभाना जानते हो,नफ़रत उन से करो जो भूलना जानते हो,ग़ुस्सा उन से करो जो मानना जानता हो,प्यार उनसे करो जो दिल लुटाना जानता हो.

कभी किसी से प्यार


कभी किसी से प्यार मत करना!
हो जाये तो इंकार मत करना!
चल सको तो चलना उस राह पर!
वरना किसी की ज़िन्दगी ख़राब मत करना!

तड़प के देखो किसी


तड़प के देखो किसी की चाहत में, तो पता चलेगा, कि इंतजार क्या होता है, यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे, तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है.