Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


*पानी बचाया जा सकता


*पानी बचाया जा सकता है, लेकिन बनाया नहीं जा सकता।*
*दादा जी ने नदी में पानी देखा। पिता जी ने कुएं में। हमने नल में देखा। बच्चों ने बोतल में। अब उनके बच्चे कहाँ देखेंगे..?*

*जरूर विचार करें एवं*
*पानी को व्यर्थ न करें!*

🌺 *::~ सुबह-सुबह की


🌺 *::~ सुबह-सुबह की नमस्ते ~::* 🌺

जिंदगी में पीछे देखोगे तो *”अनुभव”* मिलेगा…,
जिंदगी में आगे देखोगे तो *”आशा”* मिलेगी…,
दांए-बांए देखोगे तो *”सत्य”* मिलेगा…,
लेकिन अगर भीतर देखोगे तो *”परमात्मा”* मिलेगा…,
*”आत्मविश्वास”* मिलेगा…।

*हमेशा खुश रहिए ताकि दूसरे भी आपसे खुश हो जाएँ।*

🌞 *सुप्रभात!*

💕💫 Lovely message : 🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃 कुए में


💕💫
Lovely message :
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
कुए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है,
तो भरकर बाहर आती

जीवन का भी यही गणित है,
जो झुकता है वह
प्राप्त करता है…
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी का भला करोगे,
तो लाभ होगा…
क्योंकि भला का उल्टा लाभ होता है ।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
और
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जीवन में किसी पर दया करोगे,
तो वो याद करेगा…
क्योंकि दया का उल्टा याद होता है।
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
भरी जेब ने ‘ दुनिया ‘ की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ‘ इन्सानो ‘ की.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया,
शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे,

अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती हैl
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
किनारे पर तैरने वाली लाश को देखकर ये समझ आया ..
..बोझ शरीर का नही साँसों का था..
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
सर झुकाने से नमाज़ें अदा नहीं होती…!!!
दिल झुकाना पड़ता है इबादत के लिए…
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
पहले मैं होशियार था,
इसलिए दुनिया बदलने चला था,
आज मैं समझदार हूँ,
इसलिए खुद को बदल रहा हूँ.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
बैठ जाता हूं मिट्टी पे अक्सर…
क्योंकि मुझे अपनी औकात अच्छी लगती है.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
मैंने समंदर से सीखा है जीने का सलीक़ा,
चुपचाप से बहना और अपनी मौज में रहना.
🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃🍂🍃
〰➰💖➰〰➰💖➰〰
प्रेम चाहिये तो
समर्पण खर्च करना होगा।
विश्वास चाहिये तो
निष्ठा खर्च करनी होगी।
साथ चाहिये तो
समय खर्च करना होगा।
किसने कहा रिश्ते
मुफ्त मिलते हैं ।
मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती
एक साँस भी तब आती है
जब एक साँस छोड़ी जाती हे
〰➰💖➰〰➰💖➰〰……
🌺 कुछ अच्छी लाइने 🌺

💟💟💟💟💟💟💟💟💟

नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तेफाक हैं कि नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं; जो नसीब में नहीं होती:! और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

मैंने एक दिन खुदा से पुछा: आप मेरी दुआ उसी वक्त क्यों नहीं सुनते; जब मैं आपसे मांगता हूँ? खुदा ने मुस्कुरा कर कहा: मैं तो तेरे गुनाहों की सजा भी उस वक्त नहीं देता जब तू करता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है; तो कोशिश करने से क्या मिलेगा? क्या पता किस्मत में लिखा हो कि कोशिश से ही मिलेगा:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना: ‘जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं:!’ ‘जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है:!!’
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

इन्सान केहता है कि पैसा आये तो मैं कुछ करके दिखाऊ; और पैसा केहता हैं कि तू कुछ करके दिखाए तो मैं आऊ:!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

बोलने से पेहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं; लेकिन बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन जाता हैँ:!!
💟💟💟💟💟💟💟💟💟

ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं; फिर चाहे वो अभिमान का हो; या सामान का:!! 💟💟💟💟💟💟💟💟💟

जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें; हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें:!!
💟💟💟💟💟💟💟

एक पल के लिये


एक पल के लिये सोचो कि यदि दोस्त ना होते तो क्या हम ये कर पाते–




नर्सरी में गुम हुये पानी की बॉटल का ढक्कन कैसे ढूंढ पाते..

.
.
.
LKG में A B C D लिख कर होशियारी किसे दिखाते..

UKG में आकर हम किसकी पेन्सिल छुपाते..

.
.

पहली में बटन वाला पेन्सिल बॉक्स किसेदिखाते..
.
.
..
..

दूसरी में गिर जाने पर किसका हाथ सामने पाते..
.
.
.
.

तीसरी में absent होने पर कॉपी किसकी लाते..
.
.
.
चौथी में दूसरे से लड़ने पर डांट किसकी खाते..
.
.
.
.
.

पांचवी में फिर हम अपना लंच किसे चखाते..
.
..
.


छठी में टीचर की पिटाई पर हम किसे चिढाते..
.
.

..
.
.

..

सातवीं में खेल में किसे हराते / किससे हारते..
.
.
.

आठवीं में बेस्ट फ्रेंड कहकर किससे मिलवाते..

.

..
..
..
नवमीं में बीजगणित के सवाल किससे हल करवाते..
..
..
..
..
.

.

.

दसवीं में बॉयलाजी के स्केचेज़ किससे बनवाते..
..
..
.

.

..
..

ग्यारहवीं में “अपनीवाली” के बारे में किसे बताते..

.
..
..

बारहवीं में बाहर जाने पर आंसू किसके कंधे पर बहाते..
..
..
..
मोबाइल नं. से लेकर “उसकेभाई कितने हैं” कैसे जान पाते..

.
.

मम्मी, दीदी या भैय्या की कमी कैसे सहपाते..

.

हर रोज कॉपी या पेन भूल कर कॉलेज कैसे जाते..

.
.

“अबे बता” परीक्षा में ऐसी आवाज किसे लगाते..

जन्मदिनों पर केक क्या हम खुद ही अपने चेहरे पर लगाते..

.
.
कॉलेज बंक कर पिक्चर किसके साथ जाते..

.
.

“उसके” घर के चक्कर किसके साथ लगाते..

.
.
.
डिग्री मिलने की खुशी हम किसके साथ बांटते.

.
बहनों की डोलियां हम किसके कंधों के भरोसे उठाते.
.
.

ऐसी ही अनगिनत यादों को हम कैसे जोड़ पाते

बिना दोस्तों के हम सांस तो लेते पर,

शायद जिन्दगी ना जीपाते ।.
.
.
.
.
…!!!
सभी दोस्तों को समर्पित
👍👍👍👍👍
👏👏👏👏
;);) ☺☺☺☺

ईश्वर “टूटी” हुई चीज़ों


ईश्वर “टूटी” हुई चीज़ों का इस्तेमाल कितनी ख़ूबसूरती से करता है ..,, जैसे ….
बादल टूटने पर पानी की फुहार आती है ……
मिट्टी टूटने पर खेत का रुप लेती है….
फल के टूटने पर बीज अंकुरित हो जाता है …..
और बीज टूटने पर एक नये पौधे की संरचना होती है ….
इसीलिये जब आप ख़ुद को टूटा हुआ महसूस करे तो समझ लिजिये ईश्वर आपका इस्तेमाल किसी बड़ी उपयोगिता के लिये करना चाहता है ।
इसीलिए सदैव प्रसन्न रहें और प्रसन्न रखे।
🌷🌷सुप्रभात🌷🌷

. “””” *लक्ष्मी*”””” अगर मेहनत से


. “””” *लक्ष्मी*””””
अगर
मेहनत से मिलती, तो
. *मजदूरों*
के पास क्यों नही..?
बुद्धि से मिलती तो,
*चालाक और चतुरों*
के पास क्यों नही..?
ताकत से मिलती तो,
*पहलवानों*
के पास क्यों नही…😊
*लक्ष्मी सिर्फ “पुण्य” से मिलती है और पुण्य केवल “धर्म” “कर्म” “निःस्वार्थ सेवा”से ही मिलता है*
*🙏सुप्रभात्🙏*
*🌹आप का दिन अच्छा हो🌹*

सुप्रभात आपका दिन शुभ हो


सुप्रभात
आपका दिन शुभ हो ।
“विचार किसके हैं” ? से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि
“विचार कैसे हैं” ?
“मित्र” भी अगर “बुरे विचारों” को रखकर
“गलत सलाह” देता हो तो उस सलाह को
“त्याग” देना ही “हितकर” है।
और “शत्रु” भी यदि “अच्छी सलाह” देता है तो वो
भी “श्रेयस्कर” है।
🙏🏻हर हर महादेव🙏🏻
🌞🙏🏻🌹💐

‪🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾 *हमेशा खुश* *रहना चाहिए,* *क्योंकि* *परेशान होने


‪🌼🐾🌾🌼🐾🌾🌼🐾🌾

*हमेशा खुश*
*रहना चाहिए,*
*क्योंकि*
*परेशान होने से*
*कल की मुश्किल*
*दूर नही होती*
*बल्कि….*
*आज का सुकून*
*भी चला जाता*
*है !!*

*🌞सुप्रभात🌞*
*🌷आपका दिन शुभ हो🌷*
🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏