Motivational Quotes
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
चिड़िया जब जीवित रहती है
तब वो चिंटी🐜 को खाती है
चिड़िया जब मर जाती है तब
चींटिया उसको खा जाती है।
☝
इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्तिथि कभी भी बदल सकते है.
👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो
👍कभी किसी को कम मत आंको।
👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है।
👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तीलिया बनाई जा सकती है
👍 पर एक माचिस की तिल्ली से लाखो पेड़ भी जल सकते है।
👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान बनने का मौका नहीं देती।
👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया ।
👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली ।
👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया ।
👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया ।
👉दिया संसार चलाने देवी-देवताओं को, तो उनसे भी मोक्ष छीन लिया ।
☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर ‘ऐ इंसान’
☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना के, मिट्टी में मिला दिए ।
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆
👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है
1-मेरा नाम ऊँचा हो .
२ -मेरा लिबास अच्छा हो .
3-मेरा मकान खूबसूरत हो ..
लेकिन इंसान के मरते ही भगवान उसकी तीनों चीज़े
सबसे पहले बदल देता है
१- नाम = (स्वर्गीय )
२- लिबास = (कफन )
३-मकान = ( श्मशान )
जीवन की कड़वी सच्चाई जिसे हम समझना नहीं चाहते 👈
👌👌👌👌👌
ये चन्द पंक्तियाँ
जिसने भी लिखी है
खूब लिखी है
एक पथ्थर सिर्फ एक बार मंदिर जाता है और भगवान बन जाता है ..
इंसान हर रोज़ मंदिर जाते है फिर भी पथ्थर ही रहते है ..!!
👍 NICE LINE👌
एक औरत बेटे को जन्म देने के लिये अपनी सुन्दरता त्याग देती है…….
और
वही बेटा एक सुन्दर बीवी के लिए अपनी माँ को त्याग देता है
********[**********]*****
जीवन में हर जगह
हम “जीत” चाहते हैं…
सिर्फ फूलवाले की दूकान ऐसी है
जहाँ हम कहते हैं कि
“हार” चाहिए।
क्योंकि
हम भगवान से
“जीत” नहीं सकते।
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
धीमें से पढ़े बहुत ही
अर्थपूर्ण है यह मेसेज…
हम और हमारे ईश्वर,
दोनों एक जैसे हैं।
जो रोज़ भूल जाते हैं…
वो हमारी गलतियों को,
हम उसकी मेहरबानियों को।
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
🔷 एक सुविचार 🔷
वक़्त का पता नहीं चलता अपनों के साथ…..
पर अपनों का पता चलता है,
वक़्त के साथ…
वक़्त नहीं बदलता अपनों के साथ,
पर अपने ज़रूर बदल जाते हैं वक़्त के साथ…!!!
➖♦➖♦➖♦➖♦➖♦
💯%✔
ज़िन्दगी पल-पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है…
शिकवे कितने भी हो हर पल,
फिर भी हँसते रहना…
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।
ये SMS जरुर सबको भेजना .. बहूत ही सुंदर ( कृपया एक-एक शब्द पढें )
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
Good Morning…:):):)
“मनुष्य मे
सुंदरता की कमी हो
तो अच्छे स्वभाव से पूरी की
जा सकती है,
परन्तु अच्छे स्वभाव
की कमी सुंदरता से पूरी नहीं
की जा सकती हैl
*✏कुछ बोलने और तोड़ने में*
*केवल एक पल लगता है*
*जबकि बनाने और मनाने में*
*पूरा जीवन लग जाता है।*
*प्रेम सदा*
*माफ़ी माँगना पसंद करता है,*
*और अहंकार सदा*
*माफ़ी सुनना पसंद करता है..✍🏻*
🍁☘🌻🌺🙏🌺🌻
🌷🙏🌷🙏🌷🙏🌷
जिंदगी दो दिन की है, एक दिन आप के हक़ में, एक दिन आप के खिलाफ, जिस दिन हक़ में हो गुरूर मत करना, और जिस दिन खिलाफ हो, थोड़ा सा सब्र जरूर करना।
⛳ शुभप्रभात ⛳
🎗🍂🎗🍂🎗🍂🎗🍂🎗
ग़म एक अनुभव है,
जो हर किसी के
पास है..
ख़ुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को
तलाश है..
लेकिन
जिंदगी तो वही जीता है,
जिसे खुद पर
विश्वास है..
;);)
Sweet Sweet
Good Morning
💐🙏💐🙏💐
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत हैं इस दुनिया में….
.
.
.
मगर पता चला की चाहते तो सब है पर अपनी जरूरत के लिए.
“दिखावा”और “झूठ”बोलकर
दोस्त बनाने से अच्छा है,
“सच”बोलकर “दुश्मन”बनालो।
तुम्हारे साथ कभी “विश्वाशघात”नही होगा
🔴⚫🔵🔴⚫🔵🔴⚫🔵
*🌹💥जीत…💥🌹*
👉🏽 एक बार एक अध्यापक बच्चों को कुछ सीखा रहे थे।
उन्होंने एक छोटे बरतन में पानी भरा और उसमें एक मेंढक को डाल दिया।
पानी में डालते ही मेंढक आराम से पानी में खेलने लगा। अब अध्यापक ने उस बर्तन को गैस पर रखा और नीचे से गर्म करना शुरू किया।
जैसे ही थोड़ा तापमान बढ़ा तो मेंढक ने अभी अपने शरीर के तापमान को थोड़ा उसी तरह adjust कर लिया।
अब जैसे ही बर्तन का थोड़ा तापमान बढ़ता तो मेंढक अपने शरीर के तापमान को भी उसी तरह adjust कर लेता और उसी बर्तन में मजे से पड़ा रहता।
धीरे धीरे तापमान बढ़ना शुरू हुआ,
एक समय ऐसा भी आया जब पानी उबलने लगा और अब मेंढक की क्षमता जवाब देने लगी।
अब बर्तन में रुके रहना संभव ना था।
बस फिर क्या था मेंढक ने बर्तन से बाहर निकलने के लिए छलांग लगायी लेकिन अफ़सोस ऐसा हो ना सका। मेंढक अपनी पूरी ताकत लगाने के बावजूद उस पानी से भरे बर्तन से नहीं निकल पा रहा था क्यूंकि *वो अपने शरीर का तापमान adjust करने में ही सारी ताकत खो चुका था*।
कुछ ही देर में गर्म पानी में पड़े पड़े मेंढक ने प्राण त्याग दिए।
अब अध्यापक ने बच्चों से पूछा कि मेंढक को किसने मारा तो कुछ बच्चों ने कहा – गर्म पानी ने……
लेकिन अध्यापक ने बताया कि मेंढक को गर्म पानी ने नहीं मारा बल्कि वो खुद अपनी सोच से मरा है।
जब मेंढक को छलांग मारने की आवश्यकता थी उस समय तो वो तापमान को adjust करने में लगा था उसने अपनी क्षमता का प्रयोग नहीं किया लेकिन जब तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया तब तक वह कमजोर हो चुका था।
🙏🏽 मेरे दोस्त यही तो हम सब लोगों के जीवन की भी कहानी है। हम अपनी परिस्थितियों से हमेशा समझौता करने में लगे रहते हैं। हम परिस्थितियों से निकलने का प्रयास नहीं करते उनसे समझौता करना सीख लेते हैं.,
और सारा जीवन ऐसे ही निकाल देते हैं और जब *परिस्थितियां हमें बुरी तरह घेर लेती हैं तब हम पछताते हैं* *कि काश हमने भी समय पर छलांग मारी होती*।
अच्छी बुरी हर तरह की परिस्थितियां इंसान के सामने आती हैं लेकिन आपको परिस्थितियों से समझौता नहीं करना है। बहुत सारे लोग बुरी परिस्थितियों को अपना भाग्य मानकर ही पूरा जीवन दुखों में काट देते हैं। बहुत अफ़सोस होता है कि *लोग समय पर छलांग क्यों नहीं मारते*
*संघर्ष ही इंसान को जीना सिखाता है*
*स्वामी विवेकानंद*:-
कोई फरिश्ता तुम्हारे आंसू पौंछने नहीं आएगा,
कोई फरिश्ता तुमको ऊँगली पकड़ के सफलता तक नहीं ले जायेगा।
अगर कोई इंसान आपकी मदद कर सकता है तो वो हैं आप खुद।
आप ही वो इंसान है जो खुद को सबसे बेहतर तरीके से जानते हैं। खुद को मरने मत दीजिये उठिए….
*देखिये आपकी मंजिल आपका इंतजार कर रही है*
धन्यवाद….✍🏻
🔴⚫🔵🔴⚫🔵🔴⚫🔵
एक छोटा शब्द है ।
पढे तो ‘ सेकंड ‘ लगेगा
सोचे तो ‘ मिनट ‘ लगेगा
समझे तो ‘ दिन ‘लगेगा
और साबित करने मे
पूरी जिन्दगी लग जाती है
जो हैं
।।विश्वास।!
*अपना “दर्द” सबको न बताएं
*क्योंकि………..
*सबके घर “मरहम” नहीं होता*
*मगर “नमक” हर एक के घर होता है..*😊
5 लाँख की गाडी मे कभी मिट्टी का तेल नही डालते
क्यों ?
गाडी का इंजन खराब हो जायेगा…
5 लाँख की गाडी की आपको इतनी चिंता है..?
कभी मुँह मे शराब या गुटका डालने के पहले सोचा की किडनी , लिवर खराब हो गया
तो…??
करोडो के इस अनमोल शरीर के इंजन की भी उतनी ही चिंता करो जितनी अपनी गाडी की करते हो…
दुनियाँ के लिए आप एक व्यक्ति हैं , लेकिन परिवार के लिए आप पूरी दूनियाँ हैं
आप अपना ख्याल रखें
गुटखा , बीड़ी , सिग्रेट, शराब जैसे व्यसन से दुर रहीये
यह मेसेज हर इंसान को भेजिए
शायद
किसी की जिंदगी बदल जाये