Upload

Motivational Quotes

Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS


​मैं पैसा हूँ….. एक निर्जीव


​मैं पैसा हूँ…..

एक निर्जीव वस्तु…..

आप मेरी तरफ देखो तो मैं आपकी तरफ देखता भी नहीं……..फिर भी आपके पास हूँ तो सब आपको देखते हैं………।
आप मुझसे बात करो तो मैं आपसे बात भी नहीं करता……. मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके साथ बात करते हैं………।
मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ…. आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ …मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं…….।
मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ …….कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है…….।
मैं भगवान् नहीं…..मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते……..।
मैं बोलता नहीं….मगर सबकी बोलती बंद करवा सकता हूँ…….।
मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते…… मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ…….।
मुझ में बहुत ताकत है…. मगर फिर भी बहुत सीमितताएं भी है…..

कभी आप सोच कर देखिये क्या आप सच में मुझसे प्यार करते हैं…..नहीं कोई मुझसे प्यार नहीं करता वो सर्फ मुझे इस लिए पसंद करते हैं……क्योकि मैं एक साधन हूँ उनकी खुशियों का…….।

मैं सिर्फ जरुरत के समय पैसा हूँ ……फिर बस एक कागज़ का टुकड़ा हूँ……..।
सिर्फ मुझे पाकर कोई खुश रहता तो शायद बिल गेट्स दुनिया का सबसे खुस इंसान होता……।
मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है…… मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है…..।
मैं सारे फसाद की जड़ हूँ…..मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं…….।
इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेसुमार था..

मगर फिर भी वो मरे..और रोने वाला कोई नहीं था…….।
मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक की लोग आपको नापसन्द न करने लग……।
मैं पैसा हूँ …………………….

🙏🏻 *अपना और पराया


🙏🏻 *अपना और पराया क्या है*……

*मुझे तो बस यही पता है जो भावनाओं को समझे वो अपना और जो भावना से परे हो वो पराया……*

*जो दूर रहकर भी पास हो वो अपना और जो पास रहकर भी दूर हो वो पराया.…👏🏻🙏*

🌹

ग़म एक अनुभव है, जो


ग़म एक अनुभव है,
जो हर किसी के पास है..
ख़ुशी एक एहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है..
पर जिंदगी तो वही जीता है,
जिसे खुद पर विश्वास है..॥

एक गरीब परिवार में


एक गरीब परिवार में एक सुन्दर सी बेटी👰 ने जन्म लिया..

बाप दुखी हो गया बेटा पैदा होता तो कम से कम काम में तो हाथ बटाता,,
उसने बेटी को पाला जरूर,
मगर दिल से नही….

वो पढने जाती थी तो ना ही स्कूल की फीस टाइम से जमा करता,
और ना ही कापी किताबों पर ध्यान देता था…
अक्सर दारू पी कर घर में कोहराम मचाता था……..

उस लडकी की मॉ बहुत अच्छी व बहुत भोली भाली थी वो अपनी बेटी को बडे लाड प्यार से रखती थी..
वो पति से छुपा-छुपा कर बेटी की फीस जमा करती
और कापी किताबों का खर्चा देती थी..
अपना पेट काटकर फटे पुराने कपडे पहन कर गुजारा कर लेती थी,
मगर बेटी का पूरा खयाल रखती थी…

पति अक्सर घर से कई कई दिनों के लिये गायब हो जाता था.

जितना कमाता था दारू मे ही फूक देता था…

वक्त का पहिया घूमता गया




बेटी धीरे-धीरे समझदार हो गयी..
दसवीं क्लास में उसका एडमीसन होना था.
मॉ के पास इतने पैसै ना थे जो बेटी का स्कूल में दाखिला करा पाती..
बेटी डरडराते हुये पापा से बोली:
पापा मैं पढना चाहती हूं मेरा हाईस्कूल में एडमीसन करा दीजिए मम्मी के पास पैसै नही है…
बेटी की बात सुनते ही बाप आग वबूला हो गया और चिल्लाने लगा बोला: तू कितनी भी पड लिख जाये तुझे तो चौका चूल्हा ही सम्भालना है क्या करेगी तू ज्यादा पड लिख कर..

उस दिन उसने घर में आतंक मचाया व सबको मारा पीटा

बाप का व्यहार देखकर बेटी ने मन ही मन में सोच लिया कि अब वो आगे की पढाई नही करेगी….
एक दिन उसकी मॉ बाजार गयी

बेटी ने पूछा:मॉ कहॉ गयी थी
मॉ ने उसकी बात को अनसुना करते हुये कहा :
बेटी कल मै तेरा स्कूल में दाखिला कराउगी
बेटी ने कहा: नही़ं मॉ मै अब नही पडूगी मेरी वजह से तुम्हे कितनी परेशानी उठानी पडती है पापा भी तुमको मारते पीटते हैं कहते कहते रोने लगी..
मॉ ने उसे सीने से लगाते हुये कहा: बेटी मै बाजार से कुछ रुपये लेकर आयी हूं मै कराउगी तेरा दखिला..
बेटी ने मॉ की ओर देखते हुये पूछा: मॉ तुम इतने पैसै कहॉसे लायी हो??
मॉ ने उसकी बात को फिर अनसुना कर दिया…

वक्त वीतता गया



“मॉ ने जी तोड मेहनत करके बेटी को पढाया लिखाया
बेटी ने भी मॉ की मेहनत को देखते हुये मन लगा कर दिन रात पढाई की
और आगे बडती चली गयी…….
“”””
“””””””
“”””””””””
इधर बाप दारू पी पी कर बीमार पड गया
डाक्टर के पास ले गये
डाक्टर ने कहा इनको टी.बी. है
“””
“””””
एक दिन तबियत ज्यादा गम्भीर होने पर बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया..
दो दिन बाद उस जबे होश आया तो डाक्टरनी का चेहरा देखकर उसके होश उड गये:oops::oops:

वो डाक्टरनी कोई और नही वल्कि उसकी

अपनी बेटी थी..

शर्म से पानी पानी बाप
कपडे से अपना चेहरा छुपाने लगा
और रोने लगा हाथ जोडकर बोला: बेटी मुझे माफ करना मैं तुझे समझ ना सका…

दोस्तों बेटी 💎आखिर बेटी होती है
,,,,,,,,
बाप को रोते 😥देखकर बेटी ने बाप को गले लगा लिया..

“”””””
दोस्तों गरीबी और अमीरी से कोई फर्क नहीं पडता,,
अगर इन्सान का इरादा हो तो आसमान में भी छेद हो सकता है

किसी ने खूब कहा //

“कौन कहता है कि आसमान मे छेद नही हो सकता,,
अरे एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों”

“””

एक दिन बेटी माँ से बोली: माँ तुमने मुझे आजतक नहीं बताया कि मेरे हाईस्कूल के एडमीसन के लिये पैसै कहाँ से लायी थी??

बेटी के बार बार पूछने पर
माँ ने जो बात बतायी
उसे सुनकर
बेटी की रूह काँप गयी….

माँ ने अपने शरीर का खून बेच कर बेटी का एडमीसन कराया था….

दोस्तों तभी तो मॉ को भगवान का दर्जा दिया गया है
माँ जितना औलाद के लिये त्याग कर सकती है
उतना दुनियाँ में कोई और नही..

दो पंक्तियाँ माँ के लिये::::
गोदी में मुझको सुलाया है माँ ने,,
बडे प्यार से अपनी मीठी जुवॉ से,
बेटा कह कर बुलाया है माँ ने,,
मुझको लेके अपनी नरम बाजुओं मे,
मोहब्बत का झूला झुलाया है माँ ने,,
सभी जख्म अपने सीने पे लेके,
हर चोट से बचाया है माँ ने,,
कभी मेरे माथे पे काला टीका लगा के,
यूं बचपन में मुझको सजाया है माँ ने,,
यूं चेहरा दिखा के मुझे रोज अपना,
मुझे मेरे रव से मिलाया है माँ ने,,
ऐ इन्सॉ तू जो इतना इतरा के चलता है,
काबिल तुझे इसके बनाया है माँ ने,

🔔 अतिसुन्दर


🔔 अतिसुन्दर प्रार्थना 🔔

सुकून उतना ही देना,
प्रभु जितने से जिंदगी चल जाए,
औकात बस इतनी देना, कि,
औरों का भला हो जाए,
रिश्तो में गहराई इतनी हो, कि,
प्यार से निभ जाए,
आँखों में शर्म इतनी देना, कि,
बुजुर्गों का मान रख पायें,
साँसे पिंजर में इतनी हों, कि,
बस नेक काम कर जाएँ,
बाकी उम्र ले लेना, कि,
औरों पर बोझ न बन जाएँ
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
😄 शुभ दिन😄

​💎: बहुत सुन्दर पंक्ति


​💎: बहुत सुन्दर पंक्ति 👌
“जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा…,

जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा…,

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नहीं सकता, यारों…,

जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा…।

:)Good Morning:)

हाल पूछ लेने से कौन


हाल पूछ लेने से
कौन सा हाल
ठीक हो जाता है,

बस एक तसल्ली सी
हो जाती है कि इस
मतलबी दुनिया में
कोई अपना भी है !!

जय श्री राधे कृष्णा
सुप्रभात
🙏🏻🌷🙏🏻

*लाख टके की बात* *जो


*लाख टके की बात*
*जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा..*
*जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा..*
*बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों..*
*जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा..!!*
*good morning*

“साहिल पे बैठे यूँ


“साहिल पे बैठे यूँ सोचता हुं आज,
कौन ज़्यादा मजबूर है….?
ये किनारा, जो चल नहीं सकता,
या वो लहर, जो ठहर नहीं सकती…!!!”
*उनकी ‘परवाह’ मत करो,*
*जिनका ‘विश्वास’*
*”वक्त” के साथ बदल जाये..*
*’परवाह’*
*सदा ‘उनकी’ करो;*
*जिनका ‘विश्वास’ आप पर*
*”तब भी” रहे’*
*जब आप का “वक्त बदल” जाये.* शुभ प्रभात 😏

एक मित्र ने बहुत


एक मित्र ने बहुत ही सुंदर पंक्तियां भेजी है, फारवर्ड करने से खुद को रोक नहीं पाया ….

✨पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..

जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है….

अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।

दूध बिकने के बाद
जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..

अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा
और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है

जब दूध मित्र को अलग होते देखता है
तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है,

जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर
इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो
दूध और पानी अलग हो जाते हैं..

थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
“क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए। 💐💐💐 💐💐💐💐💐💐💐
🍂🌿🌹🍂🌿