Motivational Quotes
Motivational Quotes - Motivational Status - Motivational SMS
📿📿📿📿 🌹💫 *मेहनत लगती है* *सपनो
📿📿📿📿
🌹💫 *मेहनत लगती है*
*सपनो को सच बनाने में,*
*हौसला लगता है*
*बुलन्दियों को पाने में,*
*बरसो लगते है जिन्दगी बनाने में,*
*और जिन्दगी फिर भी कम पडती है*
*रिश्ते निभाने में*।।💫🌹
💫🌹 **🌹
*आप कितने ही बेहतरीन
*आप कितने ही बेहतरीन शब्दों का इस्तेमाल कर लें ….*
*लेकिन परिणाम भावनाओं के आधार पर मिलेगा ……*
*क्योंकि परमात्मा केवल ह्रदय को पहचानता है।…..*
नदी में पानी मीठा
नदी में पानी मीठा रहता है…क्योंकि वो देती रहती है…
सागर का पानी खारा रहता है…क्योंकि वो लेता रहता है…
नाले का पानी दुर्गन्ध पैदा करता है…क्योंकि वो रुका रहता है..!
अपना जीवन भी वैसा ही है….
देते रहेंगे तो मीठे लगेंगे…
लेते रहेंगे तो खारे लगेंगे….
रुके रहेंगे तो बेचारे लगेंगे..!
“हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का..
न खुद रहो उदास…न दूसरों को रहने दो..👍
👌”तेरा मेरा”करते 👆एक दिन
👌”तेरा मेरा”करते 👆एक दिन चले जाना
है…………
जो भी कमाया यही रह जाना है।
👉कर ले कुछ अच्छे कर्म,
साथ यही तेरे आना है।
रोने से तो “आंसू”भी पराये हो जाते हैं
लेकिन”:Dमुस्कुराने “से पराये भी अपने
हो जाते हैं ………
मुझे वो 👌रिश्ते पसंद है,
जिनमें “मैं” नहीं “हम” हो।
🌾🌾🌾
भगवान श्री कृष्ण ने
भगवान श्री कृष्ण ने गीता में क्या खूब कहा है.,
भाग्य के दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है,
….. कर्मों का तूफान पैदा करें,
….दरवाजे अपने आप खुल जायेंगे..!!!
💖🍃 !! जय श्री राधे कृष्णा !! 🍃💖
“दुनिया का सबसे अच्छा
“दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा “वक्त” है।
क्योंकी,
जब आप किसीको अपना वक्त देतें हैँ,
तो आप उसे अपनी “जिंदगी” का वह पल देतें हैं,
जो कभी लौटकर नहीं आता…
🍁 सुप्रभात 🍁
🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐🌺🌺🌺🌺🍀🍀🍀🌿🌿
ऑफिस से निकल कर
ऑफिस से निकल कर शर्माजी ने
स्कूटर स्टार्ट किया ही था कि उन्हें याद आया,
.
पत्नी ने कहा था,१ दर्ज़न केले लेते आना।
.
तभी उन्हें सड़क किनारे बड़े और ताज़ा केले बेचते हुए
एक बीमार सी दिखने वाली बुढ़िया दिख गयी।
.
वैसे तो वह फल हमेशा “राम आसरे फ्रूट भण्डार” से
ही लेते थे,
पर आज उन्हें लगा कि क्यों न
बुढ़िया से ही खरीद लूँ ?
.
उन्होंने बुढ़िया से पूछा, “माई, केले कैसे दिए”
.
बुढ़िया बोली, बाबूजी बीस रूपये दर्जन,
शर्माजी बोले, माई १५ रूपये दूंगा।
.
बुढ़िया ने कहा, अट्ठारह रूपये दे देना,
दो पैसे मै भी कमा लूंगी।
.
शर्मा जी बोले, १५ रूपये लेने हैं तो बोल,
बुझे चेहरे से बुढ़िया ने,”न” मे गर्दन हिला दी।
.
शर्माजी बिना कुछ कहे चल पड़े
और राम आसरे फ्रूट भण्डार पर आकर
केले का भाव पूछा तो वह बोला २४ रूपये दर्जन हैं
.
बाबूजी, कितने दर्जन दूँ ?
शर्माजी बोले, ५ साल से फल तुमसे ही ले रहा हूँ,
ठीक भाव लगाओ।
.
तो उसने सामने लगे बोर्ड की ओर इशारा कर दिया।
बोर्ड पर लिखा था- “मोल भाव करने वाले माफ़ करें”
शर्माजी को उसका यह व्यवहार बहुत बुरा लगा,
उन्होंने कुछ सोचकर स्कूटर को वापस
ऑफिस की ओर मोड़ दिया।
.
सोचते सोचते वह बुढ़िया के पास पहुँच गए।
बुढ़िया ने उन्हें पहचान लिया और बोली,
.
“बाबूजी केले दे दूँ, पर भाव १८ रूपये से कम नही लगाउंगी।
शर्माजी ने मुस्कराकर कहा,
माई एक नही दो दर्जन दे दो और भाव की चिंता मत करो।
.
बुढ़िया का चेहरा ख़ुशी से दमकने लगा।
केले देते हुए बोली। बाबूजी मेरे पास थैली नही है ।
फिर बोली, एक टाइम था जब मेरा आदमी जिन्दा था
.
तो मेरी भी छोटी सी दुकान थी।
सब्ज़ी, फल सब बिकता था उस पर।
आदमी की बीमारी मे दुकान चली गयी,
आदमी भी नही रहा। अब खाने के भी लाले पड़े हैं।
किसी तरह पेट पाल रही हूँ। कोई औलाद भी नही है
.
जिसकी ओर मदद के लिए देखूं।
इतना कहते कहते बुढ़िया रुआंसी हो गयी,
और उसकी आंखों मे आंसू आ गए ।
.
शर्माजी ने ५० रूपये का नोट बुढ़िया को दिया तो
वो बोली “बाबूजी मेरे पास छुट्टे नही हैं।
.
शर्माजी बोले “माई चिंता मत करो, रख लो,
अब मै तुमसे ही फल खरीदूंगा,
और कल मै तुम्हें ५०० रूपये दूंगा।
धीरे धीरे चुका देना और परसों से बेचने के लिए
मंडी से दूसरे फल भी ले आना।
.
बुढ़िया कुछ कह पाती उसके पहले ही
शर्माजी घर की ओर रवाना हो गए।
घर पहुंचकर उन्होंने पत्नी से कहा,
न जाने क्यों हम हमेशा मुश्किल से
पेट पालने वाले, थड़ी लगा कर सामान बेचने वालों से
मोल भाव करते हैं किन्तु बड़ी दुकानों पर
मुंह मांगे पैसे दे आते हैं।
.
शायद हमारी मानसिकता ही बिगड़ गयी है।
गुणवत्ता के स्थान पर हम चकाचौंध पर
अधिक ध्यान देने लगे हैं।
.
अगले दिन शर्माजी ने बुढ़िया को ५०० रूपये देते हुए कहा,
“माई लौटाने की चिंता मत करना।
जो फल खरीदूंगा, उनकी कीमत से ही चुक जाएंगे।
जब शर्माजी ने ऑफिस मे ये किस्सा बताया तो
सबने बुढ़िया से ही फल खरीदना प्रारम्भ कर दिया।
तीन महीने बाद ऑफिस के लोगों ने स्टाफ क्लब की ओर से
बुढ़िया को एक हाथ ठेला भेंट कर दिया।
बुढ़िया अब बहुत खुश है।
उचित खान पान के कारण उसका स्वास्थ्य भी
पहले से बहुत अच्छा है ।
हर दिन शर्माजी और ऑफिस के
दूसरे लोगों को दुआ देती नही थकती।
.
शर्माजी के मन में भी अपनी बदली सोच और
एक असहाय निर्बल महिला की सहायता करने की संतुष्टि का भाव रहता है..!
जीवन मे किसी बेसहारा की मदद करके देखो
अपनी पूरी जिंदगी मे किये गए सभी कार्यों से
ज्यादा संतोष मिलेगा…!!
शौपिंग मॉल की चकाचौंध में मत जाओ । उनके और भी व्यवसाय है।🙏🙏🙏
.
नोट: – यदि लेख अच्छा लगा हो तो जरुर शेयर करे……..
तेरी किस्मत का लिखा
तेरी किस्मत का लिखा तेरे से कोई ले नहीं सकता! अगर ‘उसकी’ मेहर हो तो तुझे वो भी मिल जाएगा जो तेरा हो नहीं सकता🌹
💫🌹सुप्रभात्🌹💫
किसी ने मटके से
किसी ने मटके से पूछा तुम इतने ठन्डे क्यों रहते हो?
मटके ने मुस्करा कर जवाब दिया :
जिसका भूत, भविष्य और वर्तमान सब मिट्टी से बना हो, उसे घमंड और गर्मी किस बात की ….
॥🙏🏼सुप्रभात🙏🏼॥
बेगुनाह कोई नहीं,
बेगुनाह कोई नहीं,
सबके राज़ होते हैं….
.
किसी के छुप जाते हैं,
किसी के छप जाते हैं…
🎭🎭
Videos
😂 Funny Videos
👌 Amazing Videos
🌞 Good Morning Video
🌠 Good Night Video
🎂 Birthday Video Download
💃 Dance Video
😜 Funny Dance Videos
🎮 Game Play Video
🔥 Girl Selfie Videos
🎁 Greetings Videos
😱 Hilarious Videos
😯 Interesting Video
👍 Motivational Video
🤭 Prank Video
⚽ Sports Videos
🤸♂ Stunt Videos
📱 Tech Video
💡 How To Video
❤ Love Status Video
Images
😇 Funny Images
🌅 Amazing Images
☕ Good Morning Images
🌠 Good Night Images
❤ Love Images
🎂 Happy Birthday Images
🙏 God Images
🌠 Shayari Images
🎭 Art Images
😉 Jugaad Images
🎅 Greetings Images
🎞️ Celebrity Photos