Upload

जरा जरा सी बात


जरा जरा सी बात पे रूठ जाना अच्छा नहीं,
भी किसी को सताना अच्छा नहीं,
बिछड गऐ तो बहुत पछताओगे तुम,
युँ ही गैरों की बातों में आना अच्छा नहीं,
ये दिल तो पहले ही तेरे गम से चूर है,
अब इसे और तडपाना अच्छा नहीं,
कहीं ऐसा ना हो की तुम अकेले ही रह जाओ,
किसी की महोब्बत को इतना आजमाना अच्छा नहीं..

निकला था घर


निकला था घर से खुदखुशी का इरादा करके,
जब उन्हे मालूम हुआ तो दौड कर आऐ,
जो आते ना थे कभी वादे मुताबिक,
वो सब रसमे सब कसमें तोड़ के आऐ..



Woh Aaj Bhi Hume


Woh Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hein;
Gaur Farmiyae:
Woh Aaj Bhi Hume Dekh Kar Muskurate Hein;
Yeh Toh Unke Bachche Hi Kamine Hein;
Jo Humein Mama-Mama Bulaate Hein!

Pyase Ko Ek Katra


Pyase Ko Ek Katra Pani Kafi Hai,
Ishq Mein Char Pal Ki Zindgani Kafi Hai,
Doobne Ko Samander Mein Jayein Kahan,
Aapki Aankh Se Tapka Voh Pani Kafi Hai………

उड़ रहा था मेरा


उड़ रहा था मेरा दिल भी परिंदों की तरह,
तीर जब लग गई तो कोई भी मरहम न हुआ,
देख लेना था मुझे भी हर सितम की अदा,
ऐ सनम तेरे जैसा मेरा कोई दुश्मन न हुआ.