Upload

*कौन जाने क्या पाप


*कौन जाने क्या पाप ,*
*क्या पुण्य* ,
*बस…………*
*किसी का दिल न दुखे*
*अपने स्वार्थ के लिए* ,
*बाकी सब* ……
*कुदरत पर छोड़ दो*
*ना पैसा बड़ा.. ना पद बड़ा ।*
*मुसीबत में जो साथ खड़ा…*
*वो सबसे बड़ा ।।*

🌹*🌹⚜शुभ प्रभात ⚜🌹*🌹

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻 *भरोसा खुद पर रखो* *तो


✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

*भरोसा खुद पर रखो*
*तो ताकत बन जाती है*
*और दूसरों पर रखो तो*
*कमजोरी बन जाती है…!*
*आप कब सही थे…*
*इसे कोई याद नहीं रखता।*
*लेकिन आप कब गलत थे…*
*इसे सब याद रखते हैं।* 🙏 Good morning 🙏

स्मशान के बाहर लिखा


स्मशान के बाहर लिखा था
ज़िंदगी का कटु सत्य__

“मंजिल तो तेरी यही थी,
बस जिन्दगी गुजर गई आते आते।
क्या मिला तुझे इस दुनिया को सता के,
अपनों ने ही जला दिया तुझे जाते जाते!”
👌👌👌👌👌👌👌👌

एक फ़क़ीर शमशान में


एक फ़क़ीर शमशान में दो चिताओ की राख को बड़े ध्यान से देख रहा था।
किसी ने पूछा कि बाबा एसे क्यू देख रहे हो राख को ।
फ़क़ीर बोला कि ये एक अमीर की लाश की राख है जिसने ज़िंदगी भर काजू बादाम खाये
और ये एक ग़रीब की लाश है जिसे दो वक़्त की रोटी भी बडी मुश्किल से मयस्सर होती थी ,
मगर इन दोनों की राख एक सी ही है फिर किस चीज़ पर आदमी को घमंड है ।
🌹🍀🌿🌷🍂🌸🍁🍁🌿🌿🍃🍃🍃 🌿🍀🌸🍃💐🌸🌹

मेरे दिल में एक


मेरे दिल में एक धड़कन तेरी है…
उस धड़कन कि क़सम तू ज़िन्दगी मेरी है..
मेरी हर एक साँस में एक साँस तेरी है …
वो साँस जो रूक जाये तो मौत मेरी है..

*जीवन से जो भी


*जीवन से जो भी मिले*
*उसे पचाना सीखो..*

*क्योंकि भोजन ना पचने पर चर्बी बढ़ती है.*
*पैसा ना पचने पर दिखावा बढ़ता है..*
*बात ना पचने पर चुगली बढ़ती है..*
*प्रशंसा ना पचने से अहंकार बढ़ता है..*
*निंदा ना पचने पर दुश्मनी बढ़ती है..*
*राज़ ना पचने पर खतरा बढ़ता है..*
*दुख ना पचने पर निराशा बढ़ती है..*
*और सुख ना पचने पर पाप बढ़ता है..*

*कड़वा है,*
*किन्तु सत्य है यह.!*

*👍🏾*

​याद मीठी सी दिला


​याद मीठी सी दिला कर चले गये,
दिल हमारा साथ उठाकर चल गये.
सब महफ़िल देखती हे रह गयी,
वो मस्त आँखो से पिलाकर चले गये.
💞🌹for my love🌹💞

‪पत्नी जब कहतीं है


‪पत्नी जब कहतीं है कि *”क्या कहा ?”*

तो उसका मतलब ये नहीं कि *उसनें सुना नहीं..*

बल्कि वह आपको *अपना वाक्य* बदलनें के लियें *एक मौक़ा देंना चाहतीं है !!*
😜😂😂😂😂😂

टीचर : अगर तुम


टीचर : अगर तुम अपने दोस्त को 500 रूपए दो और उसको 200 की ज़रूरत हो
.
तो वो कितने वापिस देगा?
.
स्टूडेंट : कुछ भी नहीं।
.
टीचर: क्या तुम्हें गणित नहीं जानते ?
.
स्टूडेंट : सर, गणित तो जानता हूँ
लेकिन आप उन कमीनो को नहीं जानते
😁😂😂😂😂😂😁😁😁