Upload

मेरी कब्र के पास


मेरी कब्र के पास Wi-Fi जरूर लगाना,
क्योंकि मेरे दोस्त इतने कमीने है ..
कि Wi-Fi यूज करने के लिए, जरूर मेरे पास आएगे..

Chale gaye ho dur


Chale gaye ho dur kuch pal ke liye,
Dur rehkar bhi kareeb ho har pal ke liye,
Kaise yaad na aaye aapki ek pal ke liye,
Jab dil mein ho aap harpal ke liye..

हर बात का कोई


हर बात का कोई जवाब नही होता
हर इश्क का नाम खराब नही होता…

यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले
मगर हर नशे का नाम शराब नही होता

खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते है
हंसती आखों में भी जख्म गहरे होते है

जिनसेअक्सर रुठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है

किसी ने खुदासे दुआ मांगी
दुआ में अपनी मौत मांगी,

खुदा ने कहा, मौत तो तुझे दे दु मगर,
उसे क्या कहु जिसने तेरी जिंदगी की दुअा मांगी.

हर इंन्सान का दिल बुरा नही होता
हर एक इन्सान बेवफा नही होता

बुझ जाते है दीये कभी तेल की कमी से….
हर बार कुसुर हवा का नही होता!!!

मैने जब सोचा कि


मैने जब सोचा कि तुम बिन जिना मुश्किल बात नही,

दिन तो मुश्किल से ही गुज़रा, तुम बिन गुज़री रात कहाँ ?

ज़हर समय का वह पी लेगा, कहता है तो कहने दो..

लीडर है वो सच न मानें, अब कोई सुकरात कहाँ ।

मेरी आँखों मे बुंदे थी, जब तितली के पंख नुचे,

जी तो चाहे शहर डुबो दूँ, आँखों में बरसात कहाँ ।

तेरी याद के नाखूनों से, रोज उधेड़े जख़्मों को,

मिलन की मरहम की चाहत है, पर ऐसी कोई रात कहाँ ।