Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


Jo Gujaare Hain Pal


Jo Gujaare Hain Pal Humne Saath Unke, Hum Un Palon Ko Hi Dil Mein Utar Lenge, Bas Aap Khus Raho Yeh Dua Hai Sagar Ki, Hamara Kya Hai Hum Zindagi Yun Hi Gujar Lenge

वफ़ा की तलाश करते


वफ़ा की तलाश करते रहे हम
बेबफाई में अकेले मरते रहे हम,

नहीं मिला दिल से चाहने वाला
खुद से ही बेबजह डरते रहे हम,

लुटाने को हम सब कुछ लुटा देते
मुहब्बत में उन पर मिटते रहे हम,

खुद दुखी हो कर खुश उन को रखा
तन्हाईयों में सांसे भरते रहे हम,

वो बेवफाई हम से करते ही रहे
दिल से उन पर मरते रहे हम|

प्यार किया तो उनकी


प्यार किया तो उनकी महोब्बत नजर आई,
दर्द हुआ तो पलके उनकी भर आई,
दो दिलों की धड़कन में एक बात नज़र आई,
दिल तो उनका धड़का पर आवाज इस दिल से आई..

कोई दिवाना कहता है


कोई दिवाना कहता है कोई पागल समझता है,
मगर धरती की बेचैनी को बस बादस समझता है,
मैं तुझसे दूर कैसे हुँ, तु मुझसे दूर कैसे है,
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है