Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


आज अचानक तेरी याद


आज अचानक तेरी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करू तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करती वफ़ा न मिलती ये सजा,
शायद मेरी वफ़ा ने ही तुझे बेवफा बना दिया।

जब खामोश आँखो से


जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……

पलकों को कभी हमने


पलकों को कभी हमने भिगोए ही नहीं,
वो सोचते हैं की हम कभी रोये ही नहीं,
वो पूछते हैं कि ख्वाबो में किसे देखते हो?
और हम हैं की उनकी यादो में सोए ही नहीं !

तनहा जब दिल होगा,


तनहा जब दिल होगा, आपको आवाज दिया करेंगे..

रात को सितारों से आपका ज़िकर किया करेंगें…

आप आऐं या ना आऐं हमारे ख्वाबो में…

हम बस आपका इंतज़ार किया करेंगे..