Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


Teri tasveer barsaat ke


Teri tasveer barsaat ke liye rakh li hain,
apni aankhon ki hifazat ke liye rakh li hain,
asal maksad to yahi tha ki mulaqaat karen,
chaandni raat to shohrat ke liye rakh li hain………….

दोस्तों की कमी को


दोस्तों की कमी को पहचानते है हम,
दुनियाँ के गमों को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे..
आज भी हँस कर जीना जानते है हम..

Rone Ki Saza hai,Na


Rone Ki Saza hai,Na Rulane Ki Saza Ha,
Yeh Dard Mohabbat Ko Nibhane Ki Saza Hai,
Hanste Hain To Ankhon se ajate hain Aansu,
Yeh Ek Shaks Ko Be-Inteha Chahne Ki Saza Hai..

खुदा अगर मेरी आखिरी


खुदा अगर मेरी आखिरी खुवाईश पूछे..
तो तेरी हँसीं माँग लूँ……
आखिरी दुआ पूछे….
तो तेरे लिए खुशी माँग लूँ….
दुबारा जनम दे…
तो पहले मैं तेरा प्यार माँग लूँ…

किस्मत पर ऐतबार किसको


किस्मत पर ऐतबार किसको है,
मिल जाये ख़ुशी इंकार किसको है,
कुछ मजबूरियां है मेरी जान,
वरना जुदाई से प्यार किसको है…

वक़्त कहता है फिर न आऊंगा,
आप की आँखों को न अब रुलाऊँगा,
जीना है तो इस पल को जी लो!
शायद मैं कल तक न रुक पाउँगा…

न जाने कौन सी बात आखरी होगी
न जाने कौन सी रात आखरी होगी
करनी है तो करले जी भर के बातैं
न जाने हमारी कौन सी सांस आखरी होगी…

चाहत मेरी वो कभी जान न पाये,
पास रहकर भी कभी हमे पहचान न पाये,
उनसे शिकवा करे भी तो कैसे,
कसूर तो हमारा था की हम उन्हें भूल न पाए.

नहीं बदनाम होंगे आप ,अक्ल से काम लूँगी मैं
याद जब आएगी दिलबर ,कलेजा थाम लूंगी मैं …
न सत्ता साथ जाती है ,न सम्पति साथ जाती हैं
फ़क्त इंसानियत की सनम हरहाल में साथ जाती है …

गम क्या तुझको खुदा तेरे साथ है
मौत और जिंदगी उसी के हाथ है …
मिट जाये इश्क की दुनिया यह बात कोई आसान नहीं
अरमान भरा ये दिल मेरा नाज़ुक है ,नादान नहीं…….

यही डर लग रहा प्यार करके दिल न पछताये
मेरी नाज़ुक जवानी, दर्द की दुनिया न बन जाये ……
हमारे साये भी हमसे नज़र चुरा बैठे
वफ़ा के नाम पे बेकार दिल लगा बैठे ….