Upload

Shayari

Amazing Shayari collection the internet Shayari for every mood


Aaj Teddy Bear k


Aaj Teddy Bear k din Tum Se Wada krta hun,Hamesha Mein tumhare Pass Rahun ga,Kabhi dukh na Dun Ga Kabhi Tang Na Krun ga….Happy Teddy Bear With My Deep Love……………

न जाने आज भी


न जाने आज भी मुझे तेरा इंतज़ार क्यों है
बिछुड़ने के बाद भी मुझे तुझसे प्यार क्यों हैं

साहिल पर खड़े-खड़े हमने


साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।

एक दर्द है जो


एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है…

सुप्रभात दोस्तों..

Tere naam ko apne


Tere naam ko apne honto pe sajaya hain mene,
Teri ruh ko apne dil mein basaya hain maine,
Duniya tumhe dhondte dhondte ho jayegi pagal
Dil ke aeise kone mein chhupaya hain mene..!!

दिल तो दिल है


दिल तो दिल है दिल की बातें समझ सको तो बेहतर है
दुनिया की इस भीड़ में ख़ुद को अलग रखो तो बेहतर है
मोड़ हज़ारों मिलेगें तुमको, कई मिलेगें चौराहे
मंज़िल तक पहुँचाने वाली राह चुनो तो बेहतर है
क़दम क़दम पर यहाँ सभी को बस ठोकर ही मिलती है
थाम के मेरा हाथ अगर तुम संभल सको तो बेहतर है
ख़ामोशी भी एक सदा है अकसर बातें करती है
तुम भी इसको तनहाई में कभी सुनो तो बेहतर है
जाने कैसा ज़हर घुला है इन रंगीन फ़िज़ाओं में
प्यार की ख़ुशबू से ये मंज़र बदल सको तो बेहतर है

जब हाथो में तेरे


जब हाथो में तेरे मेहँदी मेरे नाम की होगी….
जब हस्ती तेरी ओ जान मेरे बिन बेनाम सी होगी….

वो दिन होगा जब सितारे भी ज़मी पे उतर आयेगे….
क्यूंकि सूरत मेरी जान की उस दिन चाँद सी होगी….

ऐसे सजी होगी बनके दुल्हन मेरी जान उस दिन यारो….
जैसे मोतियों से सजी पारी कोई परिष्टां की होगी….

उस दिन न खिले गुलाब तो यारो अफ़सोस न करना….
क्यूंकी कालिया भी गुलाब की उस दिन परेशान सी होगी….

लिख दिया जायेगा मुक़द्दर उसका उस दिन मेरे हाथ….
वो घड़िया मेरी जान के लिए सच में इन्तेक़ाम की होगी….

उस दिन गर कोई पूछे मुझसे बताओ जन्नत की हुर्र देखि है….
तो में कहूँगा हो न हो पर वो बिलकुल मेरी जान सी होगी……