Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

Funny Wife Ki Juban Funny Wife Joke

डॉक्टर : आप की पत्नी के तीन दांत निकाल ने पड़ेंगे उसकी फि 1000,रुपये होंगे,

पति,: जुबान के कीतने होंगे?

😆😆😆🤦🏻‍♂🤦🏻‍♂

Funny Kamine Dost Funny Joke

कुछ दोस्त तो इतने कमीने
होते हैं ☺☺
की सुहागरात के टाईम भी
फोन करके ताना मारते हैं.,










"भाई अकेले-अकेले" 👆🏌‍♂
😆😆😜😜

छोटा सा मोहल्ला मेरा, पूरा बिग बाजार था

छोटा सा मोहल्ला मेरा,
पूरा बिग बाजार था!

एक नाई, एक मोची, एक सुनार,
एक कल्लू लुहार था.

छोटे छोटे घर थे पर,
हर आदमी बङा दिलदार था.

कहीं भी रोटी खा लेते थे,
हर घर मे भोजऩ तैयार था.

बड़ी, गट्टे की सब्जी मजे से खाते थे,
जिसके आगे शाही पनीर बेकार था.

ना कोई मैगी ना पिज़्ज़ा...
झटपट पापड़, भुजिया, आचार, या फिर दलिया तैयार था.

नीम की निम्बोली और बेरिया सदाबहार था.

रसोई के परात या घड़े को बजा लेते,
नीटू पूरा संगीतकार था.

मुल्तानी माटी लगा पोखर में नहा लेते,
साबुन और स्विमिंग पूल सब बेकार था.

और फिर कबड्डी खेल लेते,
हमें कहाँ क्रिकेट का खुमार था.

अम्मा से कहानी सुन लेते,
कहाँ टेलीविज़न और अखबार था.

भाई-भाई को देख के खुश था,
सभी लोगों मे बहुत प्यार था.

छोटा सा मोहल्ला मेरा पूरा बिग बाजार था.
🍂🌿🦚🙏🏻🦚🌿🍂

Good Mornign Quote About The Life Style - Hindi

आज भले ही लोग
"पश्चिमी सभ्यता" की ओर भाग रहे हों,
मगर
एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि
सूरज जब भी "पश्चिम" में गया है,
तब डूबा ही है।
🙏सुप्रभात🙏