Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

Man Ki Baatin - Funny Hindi Joke

आज सुबह सुबह थोड़ा आध्यात्मिक हो गया....
और आंखें बंद करके सोचने लगा,

कौन हूँ मैं..??
कहां से आया हूँ..??
क्यों आया हूँ..??

तभी किचन से आवाज़ आयी,
एक नम्बर के आलसी हो तुम,
पता नहीं कौन सी दुनिया से मेरा वक्त खराब करने यहां आये हो उठो और नहाने जाओ..!!

मन की बातें भी सुन लेती है ये तो..!!🤣🤣🤣🤣

Funny Joke The Unknown Teacher - Guruji

किसी ने मेरी जानकारी के बिना मुझसे किसी भी प्रकार का ज्ञान प्राप्त किया हो तो 😊
"
"
"
"
"
"
"
"
"
"
"
नि:संकोच मेरे पास आकर गुरु दक्षिणा देकर आशीर्वाद ले जाएँ 🤣

😜🤢😜🤢😜🤢😜🤢😜🤢😜

How Free Are You ? Funny Joke In Hindi

कुछ लोग..🙆🏻‍♂ तो इतने फ़्री होते है..🤷🏻‍♂









कि 'बैठे बैठे' माचिस की तीली से चींटियों का रास्ता रोकते रहते हैं..!
😝😝😝

Funny Indian Traffic Rules

अभी अभी एक गाड़ी के पीछे लिखा हुआ देखा
.
.
.
इस वाहन से 10 फीट दूर रहिए

हम गुटखा खाते रहते है

कभी भी पिचकारी मार सकते हैं

😂😝😝😜😜😂