Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

Mohbbat Ek Haqiqat nahi


Mohbbat Ek Haqiqat nahi Dhokha Hai,
Is Mein Har Insan Rota Hai,
Kya Mila Yaaron Kisiko Pyar Karke,
Jisne Nahi Ki Mohabbat,
Woh Bhi Kisiki Dastan E Gham Sun Ke Rota Hai..

कुछ यादें दिल को


कुछ यादें दिल को लुभाती हैं,
कुछ बातें दिल को जगाती हैं,
आपकी यादों की क्या तारीफ करें,
ये तो आने में पल और….
…… जाने में बहुत वक्त लगाती हैं.

“मुझे तैरने दे या


“मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से,
हे ईश्वर !!
मुझे सुःख और दुःख के पार जीना सिखा दे| “

इस तरह से मैं


इस तरह से मैं तुझे अपनी जिन्दगी में ले आऊँगा,
रातों की चाँदनी से मैं तेरे आशियाने को सजाऊँगा,
तु रूठ गई कभी मुझसे जो,
तो तितलियों से रंग चुरा लुँगा,
उन रंगों की अनजूमन से फिर,
एक कश्ती को मैं सजाऊँगा,
जहाँ रकस होगा बहारों का..
आसमाँ के पंक्षी गीत गाऐंगे,
फूलों की तुझ पर बारिश होगी..
तेरी छुअन से मोती बन जाऐंगे,
मुझे कसम है तेरी ऐ मेरी जिन्दगी
हर पल को बस तेरे ही संग बिताऊँगा,
शामों सहर बस तेरे ही गीत लिखुँगा,
दिल के हर एक कोने को तेरी यादों से मैं सजाऊँगा

Chehre pe mere zulfo


Chehre pe mere zulfo ko phailao kisi din,
Kyu roz sirf garajate ho, baras jao kisi din
Khushbu ki tarah guzro mere dil ki gali se
Phulon ki tarah mujpe bikhar jao kisi din