मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
में अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हैं!!!!
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.
तुझसे दोस्ती निभाने का वादा करते हैं,
और कभी तुझे ना भूलने का इरादा करते हैं,
मेरा रब मेरी नहीं किसी और की तो सुन ही लेगा ना,
ये सोच कर हर इक से तेरे लिए दुआ करवाया करते हैं
Aag Dil Me Lagi Jab Wo khafa Hue,
Mehsoos hua Tab, Jab Wo Juda Hue,
Kar K Wafa Kuch De Na Sake Wo,
Per Bahut Kuch De Gaye Jab Wo Bewafa Hue.
Waqt Ka Har Ik Chalan Badal Dein, Chalo Nizaam-E-Kohan Badal Dein, Banayein Nayzon Ko Lafz Aur Hum, Ada-E-Shair-O-Sukhan Badal Dein…
मेरे दिल की हर बात तुम ही हो…..
खुशियों की सौगात तुम ही हो…..
मैं तो बस एक पल की तरह हूँ….
मेरा हर दिन,हर रात तुम ही हो……
एक बंज़र ज़मीन की तरह हूँ मैं….
इस ज़मीन पर जो आये बरसात वह तुम ही हो…..
मेरी ज़िन्दगी एक वीरान सफर है….
इस सफर में जो महकता है, वह गुल्ले-गुलज़ार तुम ही हो….
हर इंसान यहाँ जीता है सिर्फ अपनी साँसों की बौदलात….
पर मेरी सांसें भी हो जिसके लिए बेक़रार वह तुम ही हो….
मैं जो कुछ भी हो, वह तेरे ही सदके….
मेरे रग-रग में हैं जो शुमार वह तुम ही हो….
तेरी एक मुस्कान से कांटे भी फूल बन जाए…..
चाँद-सितारे भी है जिस पर निसार वह तुम ही हो….
कहते है मौत के बाद ही फ़रिश्ते नज़र आते है….
जीते जी मेरे नसीब में..
जिस फ़रिश्ते के मुझे हुए है दीदार वह तुम ही हो….
यह बात आँखों में अश्कों के मोती भर कर कहता हूँ…..
हमें है जिस पर खुद से ज़्यादा ऐतबार वह तुम ही हो…….