Upload

FunnyTubeFunnyTube

  • 18878Posts

  • 16Likes

एक शोध में पता


एक शोध में पता चला है कि –

पुरूषों को दिल के दौरे अक्सर रात में इसलिये पड़ते हैं क्योंकि

औरतें मेकअप उतार के सोती हैं!
😂😂😂😂😂😂

💕मन ऐसा रखो कि किसी


💕मन ऐसा रखो कि
किसी को बुरा न लगे।💕
💕दिल ऐसा रखो कि
किसी को दुःखी न करें।
रिश्ता ऐसा रखो कि
उसका अंत न हो

👌कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नही आता.. हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगो को मित्र और शत्रु बनाते है..

‪🌞ऐ सूर्य देव मेरे


‪🌞ऐ सूर्य देव मेरे अपनो को
यह पैगाम देना;
खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना;
जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर
प्यारी सी मुस्कान देना।
।🌻🌺😊🙏🙏🙏😊🌺🌻
🙏💐GOOD MORNING💐🙏