जा SMS जा मेरे sweetheart के पास,
धीरे से जाना शोर न मचाना,
busy हो तो चुप रहना
free हो तो आई मिस यू कहना ..
किसी से नाराज हो जाओ तो बस इतने
फासले पर ही होना जो –
एक कदम…
एक स्पर्श….
एक मुस्कुराहट…
एक आंसू…..
एक शब्द
या
प्रेम से भरी एक नजर से सब कुछ
भूल कर वापस और सम्बन्ध सोहाद्र-पूर्ण हो जाए।
जीवन का क्या भरोसा,
ना जाने कौनसी साँस आख़री हो।
हम क्या साथ लाए थे और साथ क्या ले जाएंगे!
इसीलिए सारी कड़वाहटों को यहीं मिटाना है और
अच्छी यादों के साथ निकल जाना है।!!
🙏🏻💐🌷 Jay Shree Krishna🌷💐🙏🏻
अंधे को मंदिर आया देख
लोग हँसकर बोले –
“मंदिर में दर्शन के लिए आए तो हो,
पर क्या भगवान को देख पाओगे?”
अंधे ने कहा -“क्या फर्क पड़ता है,
मेरा भगवान तो
मुझे देख लेगा.”
द्रष्टि नहीं द्रष्टिकोण सकारात्मक होना चाहिए।
💐💐 सुप्रभात 💐💐 ‘P2’
‼🌺💐🌿🌾🌿🌾🌺💐‼
*”भीगने का अगर शौक हो*
*तो*
*आकर अपने माता-पिता के*
*चरणों में बैठ जाना”*
*”ये बादल तो कभी कभी*
*बरसते है,*
*मगर माता-पिता की*
*कृपा*
*हर पल बरसती है”*
‼💐🌺💐🌺💐🌺💐🌺‼
*🙏🌺💐सुप्रभात🌺💐🙏*
*‼GOOD MORNING‼*
*स्वभाव भी इंसान की अपनी कमाई हुयी सबसे बड़ी दौलत है.*
*कितना भी किसी से दूर हों, पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादों में आ ही जाते हो।*
🐚☀🐚
🐾स्नेह वंदन 🐾
😊🍀🙏 *शुभ प्रभात* 🙏🍀😊
😊 *सदा मुस्कुराते रहिये 😊*
💐 *आपका दिन मंगलमय हो*💐
मेहनत लगती है
सपनो को सच बनाने मे
हौसला लगता है
बुलन्दियों को पाने मे
बरसो लगते है जिन्दगी बनाने मे
ओर जिन्दगी फिर भी कम पडती है
रिश्ते निभाने मे.
🙏🌹🙏 good morning